ETV Bharat / state

बुलंदशहर में 7 श्रद्धालुओं की मौत का मामला: घाट पर नहीं थी प्रकाश की समुचित व्यवस्था

यूपी के बुलंदशहर में 7 श्रद्धालुओं की मौत के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. हादसे के बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. माना जा रहा है कि घाट पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था होती तो शायद ये घटना नहीं होती.

बुलंदशहर में 7 श्रद्धालुओं की मौत का मामला.
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 11:08 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: नरोरा गंगा घाट पर हुए हादसे के बाद डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे हैं. अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. हादसे की वजह गंगा घाट के समीप प्रकाश व्यवस्था का न होना माना जा रहा है. लोगों का कहना है कि घाट के समीप जहां श्रद्धालु बाहर जमीन पर सो रहे थे. अगर वहां समुचित प्रकाश की व्यवस्था होती तो शायद ये हादसा न होता. फिलहाल अधिकारी मौके पर हैं और स्थिति को संभालने की कोशिश की जा रही है. बुलंदशहर के डिबाई तहसील के नरोरा गंगा घाट के समीप शुक्रवार तड़के हुए हादसे में 4 महिला व 3 मासूम बच्चों की जान चली गयी. ये सभी धार्मिक यात्रा के बाद देर रात को नरौरा पहुंचे थे.

बुलंदशहर में 7 श्रद्धालुओं की मौत का मामला.

जानकारी के मुताबिक रात में तीर्थ यात्रियों की एक बस जिसमें करीब 30 यात्री सवार थे, अधिकांश यात्री हाथरस के निवासी थे. वैष्णो देवी से रात्रि समय करीब 2 बजे थाना नरौरा क्षेत्र बैराज पर पहुंचे थे. बस में से कुछ यात्री उतरकर स्नान करने चले गए व कुछ इधर-उधर चले गए. 7 लोग जिसमें 4 महिलाएं व 3 बच्चे फुटपाथ पर बस के पास में ही सो गए. उसी समय दूसरी बस सम्भल की तरफ से आयी.

पढ़ें- बुलंदशहर: सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को बस ने कुचला, 7 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि उसमें भी तीर्थ यात्री सवार थे. माना जा रहा है कि प्रकाश की समुचित व्यवस्था न होने के कारण चालक ने ध्यान नहीं दिया और सो रहे लोगों पर बस चढ़ा दी. जिससे 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गयी.
सूचना के बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

हर रोज गंगा नदी में स्नान के लिए श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और आने वाले वाहनों से पार्किंग के नाम पर वसूली भी की जाती है. इसके बावजूद भी प्रशासन की तरफ से प्रकाश की व्यवस्था यहां अपर्याप्त होना भी इस घटना की वजह हो सकता है.

मृतकों के नाम व पते-

  • फूलवती पत्नी महेंद्र सिंह (उम्र 65 वर्ष) निवासी मोहनपुरा थाना चंदवा हाथरस.
  • माला देवी पत्नी उदयवीर (उम्र 32 वर्ष) निवासी मोहनपुरा थाना चंदवा हाथरस.
  • शीला देवी पत्नी सरनाम सिंह (उम्र 35 वर्ष) निवासी परमेश्वर गेट थाना दक्षिण फिरोजाबाद.
  • योगिता पुत्री सरनाम सिंह (उम्र 5 वर्ष) निवासी परमेश्वर गेट थाना दक्षिण फिरोजाबाद.
  • कुमारी कल्पना पुत्री उदयवीर (उम्र 3 वर्ष) निवासी मोहनपुरा थाना चंदवा जिला हाथरस.
  • रेनू पत्नी जितेंद्र (उम्र 22 वर्ष) निवासी हरदुआगंज जिला अलीगढ़.
  • संजना पुत्री जितेंद्र (उम्र 4 वर्ष) निवासी हरदुआगंज जिला अलीगढ़.

बुलंदशहर: नरोरा गंगा घाट पर हुए हादसे के बाद डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंचे हैं. अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. हादसे की वजह गंगा घाट के समीप प्रकाश व्यवस्था का न होना माना जा रहा है. लोगों का कहना है कि घाट के समीप जहां श्रद्धालु बाहर जमीन पर सो रहे थे. अगर वहां समुचित प्रकाश की व्यवस्था होती तो शायद ये हादसा न होता. फिलहाल अधिकारी मौके पर हैं और स्थिति को संभालने की कोशिश की जा रही है. बुलंदशहर के डिबाई तहसील के नरोरा गंगा घाट के समीप शुक्रवार तड़के हुए हादसे में 4 महिला व 3 मासूम बच्चों की जान चली गयी. ये सभी धार्मिक यात्रा के बाद देर रात को नरौरा पहुंचे थे.

बुलंदशहर में 7 श्रद्धालुओं की मौत का मामला.

जानकारी के मुताबिक रात में तीर्थ यात्रियों की एक बस जिसमें करीब 30 यात्री सवार थे, अधिकांश यात्री हाथरस के निवासी थे. वैष्णो देवी से रात्रि समय करीब 2 बजे थाना नरौरा क्षेत्र बैराज पर पहुंचे थे. बस में से कुछ यात्री उतरकर स्नान करने चले गए व कुछ इधर-उधर चले गए. 7 लोग जिसमें 4 महिलाएं व 3 बच्चे फुटपाथ पर बस के पास में ही सो गए. उसी समय दूसरी बस सम्भल की तरफ से आयी.

पढ़ें- बुलंदशहर: सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को बस ने कुचला, 7 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि उसमें भी तीर्थ यात्री सवार थे. माना जा रहा है कि प्रकाश की समुचित व्यवस्था न होने के कारण चालक ने ध्यान नहीं दिया और सो रहे लोगों पर बस चढ़ा दी. जिससे 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गयी.
सूचना के बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

हर रोज गंगा नदी में स्नान के लिए श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और आने वाले वाहनों से पार्किंग के नाम पर वसूली भी की जाती है. इसके बावजूद भी प्रशासन की तरफ से प्रकाश की व्यवस्था यहां अपर्याप्त होना भी इस घटना की वजह हो सकता है.

मृतकों के नाम व पते-

  • फूलवती पत्नी महेंद्र सिंह (उम्र 65 वर्ष) निवासी मोहनपुरा थाना चंदवा हाथरस.
  • माला देवी पत्नी उदयवीर (उम्र 32 वर्ष) निवासी मोहनपुरा थाना चंदवा हाथरस.
  • शीला देवी पत्नी सरनाम सिंह (उम्र 35 वर्ष) निवासी परमेश्वर गेट थाना दक्षिण फिरोजाबाद.
  • योगिता पुत्री सरनाम सिंह (उम्र 5 वर्ष) निवासी परमेश्वर गेट थाना दक्षिण फिरोजाबाद.
  • कुमारी कल्पना पुत्री उदयवीर (उम्र 3 वर्ष) निवासी मोहनपुरा थाना चंदवा जिला हाथरस.
  • रेनू पत्नी जितेंद्र (उम्र 22 वर्ष) निवासी हरदुआगंज जिला अलीगढ़.
  • संजना पुत्री जितेंद्र (उम्र 4 वर्ष) निवासी हरदुआगंज जिला अलीगढ़.
Intro: बुलंदशहर के नरोरा गंगा घाट पर हुए हादसे के बाद डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंच चुके हैं, इस दौरान अधिकारियों ने भी घटनास्थल का मुआयना किया,फिलहाल हादसे की वजह
गंगा घाट के समीप प्रकाश व्यवस्था न होना मानी जा रही है,अगर घाट के समीप जहां श्रद्धालु बस के बाहर जमीन पर सो रहे थे ,अगर वहां समुचित प्रकाश की व्यवस्था होती तो शायद ते हादसा न होता।फिलहाल अधिकारी मौके पर हैं और स्थिति को सम्भालने का प्रयास किया जा रहा है।

Body:बुलन्दशहर के डिबाई तहसील के नोरा गंगा घाट के समीप आज तड़के हुए हादसे में 4 महिला व 3 मासूम बच्चों की जान चली गयी,दरअसल ये सभी धार्मिक यात्रा के बाद देर रात को नरौरा पहुँचे थे ,प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात्रि में तीर्थ यात्रियों की एक बस UP-86P-5696 जिसमे करीब 30 यात्री सवार थे, अधिकांश यात्री हाथरस के निवासी थे, वैष्णो देवी से रात्रि समय करीब 02 बजे थाना नरौरा क्षेत्र बैराज पर पहुंचे थे,बस में से कुछ यात्री उतरकर स्नान करने चले गए व कुछ इधर-उधर चले गए तथा 07 लोग जिसमे 04 महिलाएं व 3 बच्चे फुटपाथ पर बस के पास में ही सो गए ,उसी समय दूसरी बस नं0- UP-81CT-0799 सम्भल की तरफ से आयी ,बताया जा रहा है कि उसमें भी तीर्थ यात्री सवार थे, माना जा रहा है कि प्रकाश की समुचित व्यवस्था न होने के कारण चालक ने ध्यान नही दिया और सो रहे लोगों पर बस चढ़ा दी ,जिससे सातों की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गयी। सूचना के बाद जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मृतकों के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। एसएसपी का कबना है कि कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है,लेकिन फिलहाल जो लापरवाही उजागर हुई है वो यही है कि जहां हर रोज गंगा नदी में स्नान के लिए श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और आने वाले वाहनों से पार्किंग के नाम पर वसूली भी की जाती है,लेकिन जसके बावजूद भी प्रशासन की तरफ से प्रकाश की व्यवस्था यहां अपर्याप्त होना भी इस घटना की वजह हो सकता है।फिलहाल तमाम बिंदुओं पर अधिकारी गौर करने की बात हालांकि कह रहे हैं।
मृतकों के नाम-पते
1- श्रीमती फूलवती पत्नी महेंद्र सिंह (उम्र 65 वर्ष) निवासी मोहनपुरा थाना चंदवा हाथरस
2- श्रीमती माला देवी पत्नी उदयवीर (उम्र 32 वर्ष) निवासी उपरोक्त
3- शीला देवी पत्नी सरनाम सिंह (उम्र 35 वर्ष) निवासी परमेश्वर गेट थाना दक्षिण फिरोजाबाद
4- योगिता पुत्री सरनाम सिंह (उम्र 5 वर्ष) निवासी उपरोक्त
5- कुमारी कल्पना पुत्री उदयवीर (उम्र 3 वर्ष) निवासी मोहनपुरा थाना चंदवा जिला हाथरस
6- रेनू पत्नी जितेंद्र (उम्र 22 वर्ष) निवासी हरदुआगंज जिला अलीगढ़
7- संजना पुत्री जितेंद्र (उम्र 4 वर्ष) Conclusion:श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर
8130388876.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.