बुलन्दशहर : बुलंदशहर में एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे में 5 लोगों की जान चली गई है बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार मुरादाबाद की तरफ से अलीगढ़ को जा रही थी, तभी उसने पैदल चल रही दो महिलाओं को कुचल दिया और उसके बाद अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. कार सवार मुरादाबाद के बताए जा रहे हैं. कार में एक मासूम बच्ची भी सवार थी बच्ची समेत कुल 5 लोगों की मौत इस घटना में हुई है. घटना जिले के अनूपशहर के सुरजपुर मकैना की है. स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन पुलिस चला रही है.
बुलन्दशहर के अनूपशहर क्षेत्र के सुरजपुर मकैना के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है ,इस हादसे में तेज रफ्तार वेगनार कार ने पहले तो पैदल जा रही महिलाओं को रौंदा और उसके बाद पास ही में गंगनहर में जा गिरी ,जैसे ही इस घटना को लोगों ने देखा तो कार की तरफ दौड़ पड़े ,स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से कर मैं फंसे लोगों की बचाने की कोशिशें जारी हैं
इस हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि एक मासूम बच्ची समेत तीन कर सवार की भी मौत हो चुकी है. वहीं कार में सवार तीन महिलाओं को घायलावस्था में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. आनन फानन में प्रशासनिक और पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा और राहत बचाव कार्य जारी हैं. इस दौरान वहां से गुजर रहे बुलंदशहर नगर पालिका अध्यक्ष ने अपनी कार से सभी घायलों और मृतकों को स्थानीय हॉस्पिटल पहुँचाने में मदद की. जानकारी के मुताबिक कार सवारों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मृतक कार सवार मुरादाबाद के हैं, फिलहाल रेस्क्यू करके कार को नहर से निकाल गया है.