ETV Bharat / state

वीर सैनिक केवल देश के लिए जीता और मरता है : निलेश भनोट - gallantry award ceremony in bulandshahr

बुलंदशहर में रक्षा मंत्रालय के तहत 36 यूपी बटालियन एनसीसी ने सैनिक सम्मान समारोह आयोजित किया. कार्यक्रम में शौर्य चक्र विजेता शहीद वीर सिंह, कीर्ति चक्र विजेता शहीद ब्रह्मपाल सिंह और अशोक चक्र विजेता शहीद नायक नीरज के परिजनों का सम्मान किया गया.

सैनिक सम्मान समारोह
सैनिक सम्मान समारोह
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 9:42 AM IST

बुलंदशहर: 36 यूपी बटालियन एनसीसी ने शनिवार को वीर पुरस्कार प्राप्त सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर नीलेश भनोट थे. विशिष्ठ अतिथि के रूप में गाजियाबाद ग्रुप कमांडर एके सिन्हा उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में शौर्य चक्र विजेता शहीद वीर सिंह, कीर्ति चक्र विजेता शहीद ब्रह्मपाल सिंह और अशोक चक्र विजेता शहीद नायक नीरज के परिजनों का सम्मान किया गया.

शौर्य चक्र विजेता वीर सिंह, कीर्ति चक्र विजेता शहीद ब्रह्म सिंह और अशोक चक्र विजेता शहीद नायक नीरज के वीरतापूर्ण कार्य पर आधारित पीपीटी के माध्यम से एक डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की गई. इससे पूर्व शहीदों की वीरांगनाओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शहीदों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया. इस अवसर पर डीपीएस के प्राचार्य डॉ. एचएस वशिष्ट ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छा देकर सम्मानित किया. अपने संबोधन में डॉक्टर वशिष्ठ ने वीर सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि भारतवर्ष के भविष्य के लिए वीर शहीदों की शहादत सदैव आदरणीय रहेगी. वीर सैनिक ही असली भारत हैं. देशवासी उनकी अमर शहादत का ऋण कभी नहीं चुका पाएंगे.

सैनिक सम्मान समारोह

पढ़ें: जेपी नड्डा ने बीजेपी के मिशन 2022 का खींचा खाका, कल से शुरू होगा विशेष अभियान

ब्रिगेडियर निलेश भनोट ने कहा कि वीर सैनिक केवल देश के लिए जीता और मरता है. उसका जीवन व्यक्तिगत हित से ऊपर होता है. ग्रुप कमांडर एके सिन्हा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वीर सैनिकों के परिवारों को सम्मानित करना है. यह कार्यक्रम रक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में संपूर्ण भारतवर्ष में आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में विधायक उषा सिरोही भी उपस्थित थीं. वीर सैनिकों के परिजनों के रूप में शहीद नायक नीरज की वीरांगना परमेश्वरी शहीद, वीर सिंह की वीरांगना शकुंतला देवी, शहीद ब्रह्मपाल की वीरांगना संगीता रानी ने कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया.

बुलंदशहर: 36 यूपी बटालियन एनसीसी ने शनिवार को वीर पुरस्कार प्राप्त सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर नीलेश भनोट थे. विशिष्ठ अतिथि के रूप में गाजियाबाद ग्रुप कमांडर एके सिन्हा उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में शौर्य चक्र विजेता शहीद वीर सिंह, कीर्ति चक्र विजेता शहीद ब्रह्मपाल सिंह और अशोक चक्र विजेता शहीद नायक नीरज के परिजनों का सम्मान किया गया.

शौर्य चक्र विजेता वीर सिंह, कीर्ति चक्र विजेता शहीद ब्रह्म सिंह और अशोक चक्र विजेता शहीद नायक नीरज के वीरतापूर्ण कार्य पर आधारित पीपीटी के माध्यम से एक डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत की गई. इससे पूर्व शहीदों की वीरांगनाओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शहीदों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया. इस अवसर पर डीपीएस के प्राचार्य डॉ. एचएस वशिष्ट ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छा देकर सम्मानित किया. अपने संबोधन में डॉक्टर वशिष्ठ ने वीर सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि भारतवर्ष के भविष्य के लिए वीर शहीदों की शहादत सदैव आदरणीय रहेगी. वीर सैनिक ही असली भारत हैं. देशवासी उनकी अमर शहादत का ऋण कभी नहीं चुका पाएंगे.

सैनिक सम्मान समारोह

पढ़ें: जेपी नड्डा ने बीजेपी के मिशन 2022 का खींचा खाका, कल से शुरू होगा विशेष अभियान

ब्रिगेडियर निलेश भनोट ने कहा कि वीर सैनिक केवल देश के लिए जीता और मरता है. उसका जीवन व्यक्तिगत हित से ऊपर होता है. ग्रुप कमांडर एके सिन्हा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वीर सैनिकों के परिवारों को सम्मानित करना है. यह कार्यक्रम रक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में संपूर्ण भारतवर्ष में आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में विधायक उषा सिरोही भी उपस्थित थीं. वीर सैनिकों के परिजनों के रूप में शहीद नायक नीरज की वीरांगना परमेश्वरी शहीद, वीर सिंह की वीरांगना शकुंतला देवी, शहीद ब्रह्मपाल की वीरांगना संगीता रानी ने कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.