बुलंदशहरः जिले में सोमवार को आई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के एसपी क्राइम शिवराम यादव समेत 30 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं इस इस रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस लाइन में सात संक्रमित पाए गए हैं. अब तक कोरोना की वजह से जिले के 38 लोगों की जान भी जा चुकी है. संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 1602 हो गई है. वहीं जिले में 256 कोरोना के सक्रिय मामले वर्तमान में हैं और 1308 मरीज कोरोना को मात देकर घर जा चुके हैं.
फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ हर दिन बढ़ रहा है. वहीं लगातार लोग अस्पताल से ठीक होकर घर भी जा रहे हैं. सोमवार को 20 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली. आज आई रिपोर्ट के अनुसार, शहर से 13 नए मामले सामने आए. वहीं जहांगीराबाद में 5, बीबीनगर में 4, औरंगाबाद में 4 समेत कुछ अन्य इलाकों में भी संक्रमित मिले हैं.
सीएमो डॉ. रोहताश यादव ने बताया कि संक्रमितों के कांटैक्ट के लोगों को ट्रेसिंग के बाद क्वारंटीन किया जा रहा है, जबकि संक्रमितों को जिले के अलग-अलग कोविड हॉस्पिटल में भेजा गया है.
गौरतलब है कि बुलंदशहर जिले के सभी संक्रमितों का इलाज जिले के जेपी हॉस्पिटल चिट्टा, वीआईआईटी L-1 एक्सटेंशन हॉस्पिटल के अलावा मेरठ के कोविड-19 अस्पताल, नोएडा के कोविड हॉस्पिटल, सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़, कोविड-19 हॉस्पिटल अलीगढ़ में उपचार किया जा रहा है.