बुलंदशहर: जिले से कोरोना संबंधित एक बड़ी खबर सामने आई है. जिले के वीर खेड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया था. अब उसकी मां और पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि परिवार के अन्य छह सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
बता दें कि संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर तीन दिन पहले उसे खुर्जा के L1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां वह आइसोलेटेड है. वहीं, उसके परिजनों को खुर्जा के शेल्टर होम में आइसोलेट किया गया था. परिवार के आठ सदस्यों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी, जिसमें से उसकी पत्नी और मां की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई.
रिपोर्ट में निगेटिव पाए गए 6 सदस्यों को सिकंदराबाद में आइसोलेट किया गया है. वीर खेड़ा का रहने वाला ये व्यक्ति नोएडा की सीजफायर कंपनी में काम करता है. इससे पहले कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर को भी पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद से लगातार फैक्ट्री में कार्यरत और उनसे संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. इस कम्पनी के कई और लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है
29 मार्च को उक्त व्यक्ति के परिवार के 8 सदस्यों को खुर्जा आश्रय स्थल के इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में भेजा गया था और 30 मार्च को इनके सैंपल लिए गए थे. मंगलवार की देर रात इनकी रिपोर्ट मिली. यह जानकारी सीएमओ द्वारा उपलब्ध कराई गई है.