बुलंदशहर: पुलिस ने सबा हत्याकांड का खुलासा करते हुए पिता, चाचा सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी संतोष कुमार सिंह अगौता थाना पुलिस ने 3 तलाक व ऐसिड अटैक पीड़िता की बेटी की हत्या का खुलासा कर दिया है. ससुराल में रह रही तीन तलाक पीड़िता को घर से निकालने के लिए पति ने अपने भाई व भाड़े के हत्यारे से मासूम सबा की हत्या कराई थी.
मामला जनपद के अगौता थाना क्षेत्र के जोलीगढ़ गांव का है. जहां मुजम्मिल पुत्र अब्दुल समद का निकाह शबनम से हुआ था. शबनम का पति मुजम्मिल से वर्ष 2014 में तीन तलाक का मामला प्रकाश में आया था. बताया जाता है कि मुजम्मिल तलाक के बाद दिल्ली में रहने लगा. 2018 में शबनम पर एसिड अटैक की भी घटना हुई थी, हालांकि पुलिस जांच में एसिड अटैक की घटना के पीछे पीड़िता द्वारा ही साजिश रचने की बात प्रकाश में आई थी, लेकिन 3 तलाक के बाद भी शबनम अपनी 7 वर्षीय बेटी सबा के साथ गांव में स्थित अपनी ससुराल के मकान में रह रही थी.
19 सितंबर को शबनम अपनी बेटी सबा को कमरे में बंद कर किसी जरूरी कार्य से बुलंदशहर गई थी. घर में केवल बेटी सबा मौजूद थी. देर शाम को जब शबनम घर लौटी तो बेटी की गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई थी और शव कमरे में पड़ा हुआ था. शरीर पर धारदार हथियार के कई जगह निशान थे. एसपी सिटी एसएन तिवारी और सीओ सिटी आईपीएस शशांक सिंह, अगौता थाना प्रभारी निरीक्षक, फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था.
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर गहनता से जांच की गई तो सबा हत्याकांड का खुलासा हो सका. एसएसपी ने आरोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि शबनम 3 तलाक के बाद भी जोलीगढ़ गांव में स्थित अपनी ससुराल के मकान में रह रही थी. तीन तलाक पीड़िता शबनम को घर से निकालने के लिए उसकी मासूम बेटी की हत्या की साजिश उसके पिता ने ही रची थी. बाकायदा मासूम बच्ची के पिता मुजम्मिल ने अपने भाई के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. जहां मुजम्मिल के भाई ने 8 हजार रुपये में गांव के नशेडी युवक को हत्या की सुपारी दी थी.
नशे में गला काटकर की थी हत्या
एसएसपी ने बताया कि सबा हत्या की योजना के अनुसार सबा का चाचा मुदस्सिर गांव के ही नशेड़ी युवक आमिर के साथ घर में दीवार कूदकर घुस गया. इस दौरान सबा घर में अकेली थी. घर में घुसने पर बच्ची ने आरोपियों को पहचान लिया. इस दौरान आमिर ने गला रेतकर मासूम की हत्या कर दी और फरार हो गया. वारदात के दौरान घर के बाहर एक और आरोपी खड़ा था. जो आने जाने वाले लोगों पर नजर बनाए हुए था.
एसएसपी ने बताया कि सबा हत्याकांड के मामले में शबनम ने अपने पति मुजम्मिल, उसके भाई मुजाहिद और मुदस्सिर, गांव के ही फरियाद, इंसाद, हामिद अली, आरिफ सहित 7 के खिलाफ अगौता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने पहले ही फरियाद में इंशाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आज मृतक सबा के पिता मुजम्मिल पुत्र अब्दुल समद, चाचा मुदस्सिर पुत्र अब्दुल समद व आमिर पुत्र शेरू निवासीगण जोलीगढ़ थाना अगौता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. हत्यारोपी की निशानदेही पर गन्ने के खेत से खून से सने कपड़े व आला कत्ल को बरामद कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- मजबूर बेटी ने की बाप की हत्या, जानें पूरा मामला