बुलंदशहर: जनपद में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 389 हो गए हैं और महामारी से 17 लोगों की जान भी अब तक जा चुकी है. साथ ही 155 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए हैं.
एसीएमओ ने की पुष्टि
एसीएमओ रोहताश यादव ने बताया कि बीती देर रात को आई ब्लड सैंपल की रिपोर्ट में 29 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले दिनों खुर्जा निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति को कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे. उनका इलाज नोएडा के शारदा हॉस्पिटल में चल रहा था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक नए मामले अकेले खुर्जा क्षेत्र में मिले हैं, जबकि 8 नए मरीज गुलावठी नगर क्षेत्र में तो वहीं 3 मरीज सिकंदराबाद नगर और 4 मरीज नगर क्षेत्र के हैं और एक मरीज डिबाई क्षेत्र में मिला. हालांकि जिले में 217 कोरोना के सक्रिय मामले अब वर्तमान में हो गए हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं अब तक 155 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हो चुके हैं. जिले में कुल 389 मामले सामने आए हैं.
संक्रमितों का इलाज जिले के जेपी हॉस्पिटल चिट्टा, वीआईआईटी L-1 एक्सटेंशन हॉस्पिटल के अलावा मेरठ के कोविड-19 अस्पताल, नोएडा के कोविड हॉस्पिटल, सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़, अलीगढ़ कोविड-19 हॉस्पिटल में किया जा रहा है.