बुलंदशहर: जिले में बुधवार को कोरोना के 26 नए मरीज सामने आए हैं. इस महामारी की वजह से जिले के 35 लोगों की आधिकारिक तौर पर जान भी अब तक जा चुकी है. संक्रमण के 1450 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से जिले में अब तक 1158 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.
जिले में फिलहाल 257 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. कोरोना संक्रमितों के ग्राफ में यहां हर दिन इजाफा हो रहा है. हालांकि अब ऐसी संख्या भी कम नहीं है, जो इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घरों को जा रहे हैं. कोरोना संक्रमितों से सम्बंधित सर्विलांस से एसीएमओ डॉक्टर रोहताश यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. उनका कहना है कि काफी संख्या में हर दिन टेस्ट किये जा रहे हैं.
डॉ. रोहताश यादव ने बताया कि संक्रमितों के कांटेक्ट के लोगों को ट्रेसिंग के बाद क्वारंटीन किया जा रहा है ,जबकि संक्रमितों को जिले के अलग अलग कोविड हॉस्पिटल्स में भेजा गया है. कुल 1450 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के लिए ये कहीं अधिक चुनौती पूर्ण स्थिति है.
गौरतलब है कि बुलंदशहर जिले के सभी संक्रमितों का इलाज जिले के जेपी हॉस्पिटल चिट्टा, वीआईआईटी एल1 एक्सटेंशन हॉस्पिटल के अलावा मेरठ के कोविड-19 अस्पताल, नोएडा के कोविड हॉस्पिटल सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़, कोविड-19 हॉस्पिटल अलीगढ़ में उपचार किया जा रहा है.