बुलंदशहर: जिले में अब तक कोरोना को मात देने वालों की संख्या 45 हो चुकी है. जनपद के 10 और कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में अब तक 61 कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें से अब तक 45 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से एक मौत भी हो चुकी है. 15 कोरोना वायरस संक्रमितों का उपचार अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.
कुल 45 कोरोना मरीज हुए ठीक
जनपद में अब तक 61 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 10 और कोरोना संक्रमित इलाज के बाद यहां स्वस्थ हो गए हैं. यानि अब तक 45 लोग कोरोना वायरस की जद से बाहर आ चुके हैं. पिछले माह ही एक कोरोना संक्रमित मरीज की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत होने के चलते जिले को रेड जोन में शामिल किया गया है.
सीएमओ ने दी जानकारी
सीएमओ केएन तिवारी के मुताबिक मेरठ लैब से देर रात 18 लोगों की रिपोर्ट मिली. इसमें 4 सैंपल प्रतीक्षा में हैं वहीं 14 में से 10 मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इन सभी को सलेमपुर थाना क्षेत्र के चिट्टा स्थित जेपी चिकित्सालय से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिसमें से दो सिकंदराबाद, 2 बुगरासी, 2 जहांगीराबाद जबकि 4 मरीज जिले के क्षेत्र राधा नगर के निवासी हैं.