ETV Bharat / state

बुलंदशहर: मिड डे मिल में अपने हाथों से उगाई सब्जियां खाएंगे छात्र

यूपी के बुलंदशहर के सरकारी स्कूलों के बच्चे विद्यालय में ही खेत कर सब्जी उगाएंगे. इसके लिए ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार की जा रही, जहां 200 मीटर से अधिक जमीन अतिरिक्त पड़ी हुई है.

मिड डे मील के लिए स्टूडेंट उगाएंगे सब्जी.
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 11:58 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: अब सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स खेती-किसानी करते देखे जाएंगे. मुख्य विकास अधिकारी ने इस बारे में बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों से विद्यालयों की सूची मांगी गई है. जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा. पोषण वाटिका के नाम से चुने सरकारी विद्यालयों में स्टूडेंट्स के सहयोग से सब्जियों को उगाने की तैयारी है.

मिड डे मील के लिए स्टूडेंट उगाएंगे सब्जी.
अब मिड डे मील के लिए स्टूडेंट उगाएंगे सब्जी-
  • जिले में पोषण वाटिका का निर्माण होने जा रहा है.
  • इसके लिए ऐसे विद्यालयों को चिन्हित किया जा रहा, जहां 200 मीटर से ज्यादा जमीन अतिरिक्त हैं.
  • मुख्य विकास अधिकारी ने इस बारे में सूची मांगी है.
  • विद्यालयों के उस जमीन पर उसी विद्यालय के स्टूडेंट्स से खेती कराई जाएगी.

सरकार के पोषण वाटिका के नाम से प्रचारित इस कार्यक्रम को छह विभागों के संयुक्त सहयोग से एमल में लाया जाएगा. इस योजना से ग्राम्य विकास विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग और महिला बाल विकास एवं पोषाहार विभाग को जोड़ा गया है. इन विद्यालयों में जो सब्जी की पैदावार होगी उसे मध्याह्न भोजन योजना के तहत उपयोग में लाई जाएगी. साथ ही कुपोषण मिटाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में भी वितरित किये जाने का प्लान है.

पढ़ें:- जौनपुर: परिषदीय स्कूलों में मिड डे मील के मीनू का नहीं हो रहा है पालन

इससे न सिर्फ स्टूडेंट्स को व्यवहारिक ज्ञान मिलेगा, बल्कि स्टूडेंट्स खुद ही इसमें रुचि लेंगे. साथ ही स्टूडेंट्स द्वारा उगाई गई सब्जी को मध्याह्न भोजन योजना में इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही कुपोषण को खत्म करने के लिए भी वितरित किया जाएगा.
-सुधीर कुमार रुंगटा, मुख्य विकास अधिकारी

बुलंदशहर: अब सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स खेती-किसानी करते देखे जाएंगे. मुख्य विकास अधिकारी ने इस बारे में बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों से विद्यालयों की सूची मांगी गई है. जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा. पोषण वाटिका के नाम से चुने सरकारी विद्यालयों में स्टूडेंट्स के सहयोग से सब्जियों को उगाने की तैयारी है.

मिड डे मील के लिए स्टूडेंट उगाएंगे सब्जी.
अब मिड डे मील के लिए स्टूडेंट उगाएंगे सब्जी-
  • जिले में पोषण वाटिका का निर्माण होने जा रहा है.
  • इसके लिए ऐसे विद्यालयों को चिन्हित किया जा रहा, जहां 200 मीटर से ज्यादा जमीन अतिरिक्त हैं.
  • मुख्य विकास अधिकारी ने इस बारे में सूची मांगी है.
  • विद्यालयों के उस जमीन पर उसी विद्यालय के स्टूडेंट्स से खेती कराई जाएगी.

सरकार के पोषण वाटिका के नाम से प्रचारित इस कार्यक्रम को छह विभागों के संयुक्त सहयोग से एमल में लाया जाएगा. इस योजना से ग्राम्य विकास विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग और महिला बाल विकास एवं पोषाहार विभाग को जोड़ा गया है. इन विद्यालयों में जो सब्जी की पैदावार होगी उसे मध्याह्न भोजन योजना के तहत उपयोग में लाई जाएगी. साथ ही कुपोषण मिटाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में भी वितरित किये जाने का प्लान है.

पढ़ें:- जौनपुर: परिषदीय स्कूलों में मिड डे मील के मीनू का नहीं हो रहा है पालन

इससे न सिर्फ स्टूडेंट्स को व्यवहारिक ज्ञान मिलेगा, बल्कि स्टूडेंट्स खुद ही इसमें रुचि लेंगे. साथ ही स्टूडेंट्स द्वारा उगाई गई सब्जी को मध्याह्न भोजन योजना में इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही कुपोषण को खत्म करने के लिए भी वितरित किया जाएगा.
-सुधीर कुमार रुंगटा, मुख्य विकास अधिकारी

Intro: अब सरकारी स्कूलों में भी भी स्टूडेंट्स खेती किसानी करते देखे जा सकेंगे , बुलंदशहर में मुख्य विकास अधिकारी ने इस बारे में बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों से विधालयों की सूची मांगी है,और जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा,पोषण वाटिका के नाम से चुनिंदा सरकारी विधालयों में स्टूडेंट्स के सहयोग से सब्जियों को उगाने की तैयारी है।देखिये इटीवी भारत की ये स्पेशल ख़बर।




Body:शासन की मंशा के अनुसार अब बुलंदशहर में पोषण वाटिका का निर्माण होने जा रहा है, इसके लिए ऐसे विद्यालयों का चिन्हांकन का कार्य जोरों पर है, जिन विद्यालयों में करीब 200 मीटर से ज्यादा जमीन अतिरिक्त पड़ी हुई है, फिलहाल मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक राधा कृष्ण तिवारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरीश कुमार को संबंधित दिशा-निर्देश देते हुए उनसे इस बारे में सूची मांगी गयी है , दरअसल जिन सरकारी स्कूल्स में चाहे वो बेसिक शिक्षा से जुड़े हों या फिर माध्यमिक शिक्षा से सम्बंधित हो और जहां अतिरिक्त भूमि है,तो ऐसे विधालयों में उस जमीन पर उसी विद्यालय के स्टूडेंट्स से खेती कराई जाएगी या यूं कहिए कि सब्जियों की पैदावार के लिए किसानी कराई जाएगी।

इतना ही नहीं सरकार के पोषण वाटिका के नाम से प्रचारित इस कार्यक्रम को 6 विभागों के संयुक्त सहयोग से एमल में लाया जाएगा ,और सभी की जबावदेही भी तय कर दी गयी है,हम आपको बता दें कि जो विभाग इस योजना से जोड़े गए हैं उनमे ग्राम्य विकास विभाग, जिला पंचायती राज विभाग ,बेसिक शिक्षा विभाग ,माध्यमिक शिक्षा विभाग ,उद्यान विभाग और महिला बाल विकास एवं पोषाहार की भूमिका तय कर दी गई है अगर सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में इन विद्यालयों में जो सब्जी की पैदावार होगी वह ना सिर्फ मध्यान्ह भोजन योजना के तहत उपयोग में लाई जाएगी ,बल्कि कुपोषण मिटाने को आंगनबाड़ी केंद्रों में भी वितरित किये जाने का प्लान है।

फिलहाल अपने तरह के एक अनोखे प्रयोग से प्रदेश सरकार की ये मंशा चर्चाओं में है, तो वही बुलंदशहर में जिम्मेदार अफसर अब ऐसे विद्यालयों की लिस्ट बनाने में जुट गए हैं ,जिन विद्यालयों में 200 मीटर से ज्यादा जमीन अतिरिक्त है ,और उस भूमि को अब उपजाऊ बनाने के लिए स्टूडेंट्स का सहारा लिया जाएगा, इस बारे में जिले के मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार रुंगटा का कहना है कि इससे ना सिर्फ स्टूडेंट्स को व्यवहारिक ज्ञान मिलेगा बल्कि स्टूडेंट्स खुद ही इसमें रुचि लेंगे साथ ही स्टूडेंट्स के द्वारा उगाई गई सब्जी से मध्यान्ह भोजन योजना में इस्तेमाल किया जाएगा , साथ ही कुपोषण को खत्म करने के लिए वितरित किया जाएगा।
बाइट....सुधीर कुमार रुंगटा, मुख्य विकास अधिकारी,बुलन्दशहर

पीटीसी...श्रीपाल तेवतिया,


Conclusion:बहरहाल सुनने में तो ये सब काफी अच्छा लग रहा है लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या वास्तविक तौर पर भी ऐसा कुछ होने वाला है या नहीं ,और अगर होता है तो जो वायदे और दावे कोई जा रहे हैं उनके मुताबिक ये योजना कितनी परवान चढ़ पाती है।
श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर,
9213400888.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.