बुलंदशहर: अब सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स खेती-किसानी करते देखे जाएंगे. मुख्य विकास अधिकारी ने इस बारे में बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों से विद्यालयों की सूची मांगी गई है. जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा. पोषण वाटिका के नाम से चुने सरकारी विद्यालयों में स्टूडेंट्स के सहयोग से सब्जियों को उगाने की तैयारी है.
- जिले में पोषण वाटिका का निर्माण होने जा रहा है.
- इसके लिए ऐसे विद्यालयों को चिन्हित किया जा रहा, जहां 200 मीटर से ज्यादा जमीन अतिरिक्त हैं.
- मुख्य विकास अधिकारी ने इस बारे में सूची मांगी है.
- विद्यालयों के उस जमीन पर उसी विद्यालय के स्टूडेंट्स से खेती कराई जाएगी.
सरकार के पोषण वाटिका के नाम से प्रचारित इस कार्यक्रम को छह विभागों के संयुक्त सहयोग से एमल में लाया जाएगा. इस योजना से ग्राम्य विकास विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग और महिला बाल विकास एवं पोषाहार विभाग को जोड़ा गया है. इन विद्यालयों में जो सब्जी की पैदावार होगी उसे मध्याह्न भोजन योजना के तहत उपयोग में लाई जाएगी. साथ ही कुपोषण मिटाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में भी वितरित किये जाने का प्लान है.
पढ़ें:- जौनपुर: परिषदीय स्कूलों में मिड डे मील के मीनू का नहीं हो रहा है पालन
इससे न सिर्फ स्टूडेंट्स को व्यवहारिक ज्ञान मिलेगा, बल्कि स्टूडेंट्स खुद ही इसमें रुचि लेंगे. साथ ही स्टूडेंट्स द्वारा उगाई गई सब्जी को मध्याह्न भोजन योजना में इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही कुपोषण को खत्म करने के लिए भी वितरित किया जाएगा.
-सुधीर कुमार रुंगटा, मुख्य विकास अधिकारी