ETV Bharat / state

अफसरों पर रौब दिखाना फर्जी आईएएस कालीचरण को पड़ा भारी, गया जेल

बुलंदशहर में युवक को फर्जी आईएएस बनकर रौब गालिब करना महंगा पड़ गया. एक जमीन के मामले में खुर्जा एसडीएम को फोन करके उसने खुद को हरिद्वार का एडीएम बताकर अपना काम कराना चाहा, लेकिन उसकी सारी चलाकी धरी की धरी रह गई. देखिए यह रिपोर्ट

etv bharat
गिरफ्तार फर्जी आईएएस.
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 1:11 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के खुर्जा में आज एक फर्जी आईएएस पकड़ा गया. खुद को आईएस बताकर खुर्जा की एसडीएम ईशा प्रिया को फोन कर किसी मामले में सिफारिश कर रहा था. फोन पर उसने खुद को हरिद्वार का एडीएम बताकर बात की, लेकिन तेजतर्रार आईएएस ईशा प्रिया ने तुरंत उसकी गलती को पकड़ लिया और उसे ऑफिस में आकर बात करने के लिए कह दिया.

इसके बाद कालीचरण नाम के युवक से सख्ती से आईकार्ड दिखाने को कहा. इतना सुनते ही उसने अपना आईकार्ड भी जिम्मेदारों के सामने रख दिया और यहीं उसकी चतुराई धरी रह गई. दरअसल उसने आईकार्ड में कई गलतियां की हुई थीं.

फर्जी आईएएस बनकर रौब गालिब करना पड़ गया महंगा.

अपर जिलाधिकारी ने दी पूरी जानकारी
इस बारे में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि कालीचरण अपने किसी मित्र की जमीन को परमिशन दिलाने के लिए एसडीएम खुर्जा के पास आया था. एसडीएम खुर्जा को जब व्यक्ति के आईएस होने पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस बुलवाकर उसको थाने भेज दिया.

पुलिस और मजिस्ट्रेट की जांच में सारा मामला फर्जी साबित हुआ है और आरोपी से एक फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है. फर्जी आईएस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पकड़ा गया फर्जी आईएएस
फर्जी आईएएस के पकड़े जाने की खबर कुछ ही देर में जनपद भर में आग की तरह फैल गई ,जिससे प्रशासनिक अधिकारी भी सकते में आ गए और पूछताछ में जुट गए. दरअसल उत्तरांचल कैडर के 2017 बैच के सभी आईएएस का नाम पता खंगाला गया तो कालीचरण नाम के किसी व्यक्ति का आईएएस होना नहीं पाया गया. उसके बाद आरोपी खुद भी सच्चाई उगल गया उसने बताया कि उसने ये आईकार्ड स्कैन कर अवैध तरीके से बनाया था. आरोपी ने बताया कि यह काम अपने दोस्त की जमीन में आ रही आपत्ति को हटाने के लिए किया था.

इसे भी पढ़ें:- यहां आवारा पशुओं से फसल की रक्षा करते हैं सलमान और निरहू

बुलंदशहर: जिले के खुर्जा में आज एक फर्जी आईएएस पकड़ा गया. खुद को आईएस बताकर खुर्जा की एसडीएम ईशा प्रिया को फोन कर किसी मामले में सिफारिश कर रहा था. फोन पर उसने खुद को हरिद्वार का एडीएम बताकर बात की, लेकिन तेजतर्रार आईएएस ईशा प्रिया ने तुरंत उसकी गलती को पकड़ लिया और उसे ऑफिस में आकर बात करने के लिए कह दिया.

इसके बाद कालीचरण नाम के युवक से सख्ती से आईकार्ड दिखाने को कहा. इतना सुनते ही उसने अपना आईकार्ड भी जिम्मेदारों के सामने रख दिया और यहीं उसकी चतुराई धरी रह गई. दरअसल उसने आईकार्ड में कई गलतियां की हुई थीं.

फर्जी आईएएस बनकर रौब गालिब करना पड़ गया महंगा.

अपर जिलाधिकारी ने दी पूरी जानकारी
इस बारे में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि कालीचरण अपने किसी मित्र की जमीन को परमिशन दिलाने के लिए एसडीएम खुर्जा के पास आया था. एसडीएम खुर्जा को जब व्यक्ति के आईएस होने पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस बुलवाकर उसको थाने भेज दिया.

पुलिस और मजिस्ट्रेट की जांच में सारा मामला फर्जी साबित हुआ है और आरोपी से एक फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है. फर्जी आईएस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पकड़ा गया फर्जी आईएएस
फर्जी आईएएस के पकड़े जाने की खबर कुछ ही देर में जनपद भर में आग की तरह फैल गई ,जिससे प्रशासनिक अधिकारी भी सकते में आ गए और पूछताछ में जुट गए. दरअसल उत्तरांचल कैडर के 2017 बैच के सभी आईएएस का नाम पता खंगाला गया तो कालीचरण नाम के किसी व्यक्ति का आईएएस होना नहीं पाया गया. उसके बाद आरोपी खुद भी सच्चाई उगल गया उसने बताया कि उसने ये आईकार्ड स्कैन कर अवैध तरीके से बनाया था. आरोपी ने बताया कि यह काम अपने दोस्त की जमीन में आ रही आपत्ति को हटाने के लिए किया था.

इसे भी पढ़ें:- यहां आवारा पशुओं से फसल की रक्षा करते हैं सलमान और निरहू

Intro:बुलंदशहर में युवक को फर्जी आईएएस बनकर रौब गालिब करना महंगा पड़ गया ,एक जमीन के मामले में खुर्जा एसडीएम को फोन करके उसने खुद को हरिद्वार का एडीएम बताकर अपना काम कराना चाहा ,जिस पर संदेह होते ही एसडीएम ख़ुर्जा ने उसे आकर बात करने को कहा और फर्जी आईएएस कालीचरण की गतिविधियों से सन्दिग्ध लगने पर एसडीएम ख़ुर्जा ईशा प्रिया ने उसे संदिग्ध पाया तो, उसका आई कार्ड भी मांगा आई कार्ड में भी उसने कई गलतियां की हुई थीं, जिसकी वजह से वह फंस गया देखिए पूरी रिपोर्ट।


नोट....सम्बन्धित खबर के विसुअल्स wrape से प्रेषित किये जा रहे हैं,

उपयोग हेतु लेने का कष्ट करें।





Body:बुलंदशहर जिले के खुर्जा में आज एक फर्जी आईएएस पकड़ा गया खुद को आईएस बताकर खुर्जा की एसडीएम ईशा प्रिया को फोन कर किसी मामले में सिफारिश कर रहा था , जिस पर उसने खुद को हरिद्वार का एडीएम बताकर उनसे बात की , लेकिन तेजतर्रार आईएएस ईशा प्रिया ने तुरंत उसकी गलती को पकड़ लिया और उसे ऑफिस में आकर बात करने के लिए कह दिया जिसके बाद कालीचरण नाम के युवक से सख्ती से आईकार्ड दिखाने को कहा तो उसने अपना आईकार्ड भी जिम्मेदारों के सामने रख दिया और यहीं उसकी चतुराई धरि रह गयी,दरअसल उसने आईकार्ड में कई गलतियां की हुई थीं जो कि तकनीकी रूप से वो नहीं जान पाया और उसने अपनी पोस्ट एडीएम लिखाई हुई थी, हम आपको बता दें कि जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह मूल रूप से महोबा जनपद का रहने वाला है और वर्तमान में गाजियाबाद के प्रताप विहार विजय नगर में रहता है , इस बारे में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि कालीचरण अपने किसी मित्र की जमीन को परमिशन दिलाने के लिए एसडीएम खुर्जा के पास आया था और एसडीएम खुर्जा को जब व्यक्ति के आईएस होने पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस बुलवाकर उसको थाने भेज दिया पुलिस और मजिस्ट्रेट की जांच में सारा मामला फर्जी साबित हुआ है और आरोपी से एक आई कार्ड भी फर्जी बरामद हुआ है फर्जी आईएस को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, फर्जी आईएएस के पकड़े जाने की खबर कुछ ही देर में जनपद भर में आग की तरह फैल गई ,जिससे प्रशासनिक अधिकारी भी सकते में आ गए और पूछताछ में जुट गए,दरअसल उत्तरांचल कैडर के 2017 बैच के सभी आईएएस का नाम पता खंगाला गया तो कालीचरण नाम के किसी व्यक्ति का आईएएस होना नहीं पाया गया ,उसके बाद आरोपी खुद भी सच्चाई उगल गया उसने बताया कि उसने ये आईकार्ड स्कैन कर अवैध तरीके से बनाया था और सब सच सच बताने लगा कि उसने यह काम अपने दोस्त की जमीन में आ रही आपत्ति को हटाने के लिए किया था।फिलहाल अब ये फर्जी आईएएस सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।
बाइट....कालीचरण,फर्जी आईएएस,(wrape से प्रेषित)

बाइट....रविन्द्र कुमार,अपरजिलाधिकारी(प्रशासन)बुलन्दशहर।

पीटीसी....श्रीपाल तेवतिया।


Conclusion:श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर,
9213400888.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.