बुलंदशहर: इन दिनों बच्चा चोरी करने वाले गैंग के सक्रियता की अफवाहों से बुलंदशहर में हड़कंप मचा हुआ है. अब इस अफवाह को रोकने के लिए एसएसपी बुलंदशहर ने सख्त रुख अपनाया है. एसएसपी ने इस तरह की अफवाह फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.
अफवाहों पर न दें ध्यान
आपको बताते चलें कि बुलंदशहर में एक पखवाड़े में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जब बच्चा चोरी के सन्देह में लोगों ने संदिग्धों की पिटाई कर दी. फिलहाल प्रशासन ने ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं जनता से भी अपील की है कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें.
भ्रम फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
इस पर बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने आलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि इस तरह की अफवाह फैलाने वाले और सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक सामग्री डालने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाए, ताकि इन अफवाहों को तूल देने की बजाय इन से निपटा जा सके और समाज में कोई भ्रम न फैले.