बुलंदशहर: जिले में पुलिस का शूट आउट ऑपरेशन जारी है. सोमवार देर रात एनएच 91 पर गाड़ी लूटने जा रहे बाइक सवार दो बदमाशों से खुर्जा पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश विजय घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. विजय के कब्जे से पुलिस ने बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है.
इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: 25-25 हजार के इनामी मां-बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई साल से थे फरार
क्या है मामला
- मामला जिले के दिल्ली-कानपुर नेशनल हाईवे का है.
- सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई.
- मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया.
- उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहा.
- गिरफ्त में आये बदमाश की शिनाख्त बदायूं के रहने वाले विजय के तौर पर हुई है.
- पुलिस की माने तो इनामी लुटेरा विजय अपने साथी के साथ सिकंदराबाद से खुर्जा की तरफ लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहा था.
- बदमाश के मुताबिक जिले के खुर्जा में लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे.
- 25 हजार का इनामी बदमाश विजय खुर्जा में हुई एक लूट की वारदात में काफी समय से वांछित भी चल रहा था.
फिलहाल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके साथी को पकड़ने के लिए क्षेत्र में कॉम्बिंग जारी है.
-गोपाल सिंह ,सीओ, खुर्जा