बिजनौर: डीएम ऑफिस के परिसर में एक युवक ने मंगलवार दोपहर जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक के थैले से कई प्रार्थना पत्र बरामद हुए हैं.
जानें क्या है मामला
- युवक नीरज मुजफ्फरनगर के मीरपुर इलाके का रहने वाला था.
- मृत युवक बिजली चोरी के मामले में फंसा हुआ था.
- प्रशासन से इंसाफ न मिलने की वजह से मजबूरन होकर उसने डीएम ऑफिस के परिसर में जहर खाकर जान दे दी.
- मृतक युवक बिजली विभाग से प्रताड़ित बताया जा रहा था.
- एडीएम विनोद कुमार गौड़ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.
- इस संबंध में मुजफ्फरनगर के प्रशासन को सूचना दे दी गई है.