ETV Bharat / state

बिजनौर: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - young man died in suspicious circumstances in bijnor

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक युवक की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र.
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 4:19 AM IST

बिजनौर: जिले के धामपुर थाना क्षेत्र निवासी एक कारीगर के साथ काम पर निकले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि बीती शाम नगर निवासी एक कारीगर उनके घर आया और धर्मवीर को गांव हैजरी में काम होना बताकर ले गया. शनिवार रात करीब 10 बजे कारीगर की पत्नी युवक के घर पहुंची और सूचना दी कि धर्मवीर छत से गिर गया है. इसके कारण वह घायल हो गया है और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जब युवक के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो धर्मवीर मृत अवस्था में मिला.

जानकारी देता भाई.

भाई गोपाल ने धामपुर कोतवाली पुलिस को हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है. परिजनों का आरोप है कि अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी से उनके सीयूजी नंबर पर बात की. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और उन्होंने कार्रवाई शुरू की. बाद में शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम हाउस बिजनौर भेज दिया है.

मृतक के घर वालों द्वारा हत्या की तहरीर दी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. पोस्टमार्टम हाउस रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
-संजय सिंह, एसपी देहात

बिजनौर: जिले के धामपुर थाना क्षेत्र निवासी एक कारीगर के साथ काम पर निकले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि बीती शाम नगर निवासी एक कारीगर उनके घर आया और धर्मवीर को गांव हैजरी में काम होना बताकर ले गया. शनिवार रात करीब 10 बजे कारीगर की पत्नी युवक के घर पहुंची और सूचना दी कि धर्मवीर छत से गिर गया है. इसके कारण वह घायल हो गया है और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जब युवक के परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो धर्मवीर मृत अवस्था में मिला.

जानकारी देता भाई.

भाई गोपाल ने धामपुर कोतवाली पुलिस को हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है. परिजनों का आरोप है कि अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंची पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी से उनके सीयूजी नंबर पर बात की. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और उन्होंने कार्रवाई शुरू की. बाद में शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम हाउस बिजनौर भेज दिया है.

मृतक के घर वालों द्वारा हत्या की तहरीर दी गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. पोस्टमार्टम हाउस रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
-संजय सिंह, एसपी देहात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.