ETV Bharat / state

बिजनौर: घरेलू क्लेश में महिला ने पहले बच्चों की गला घोंटा, फिर कर ली सुसाइड - यूपी की खबरें

बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने दो बच्चों की गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की वजह घरेलू क्लेश बताया जा रहा है.

Bijnor news
पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है.
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 10:09 AM IST

Updated : Aug 19, 2020, 2:44 PM IST

बिजनौर: जिले के नजीबाबाद में घरेलू क्लेश से परेशान एक महिला ने शुक्रवार रात अपने दो बच्चों की गला घोंट कर हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने इस घटना में मृतका के पति को गिरफ्तार किया है.

नजीबाबाद थाना क्षेत्र के सौपुरी गांव में पप्पू नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ रह रहा था. इस दंपति के दो बच्चे मानव व आनंद भी साथ रहते थे. बीती रात घरेलू क्लेश को लेकर पत्नी लक्ष्मी ने पहले अपने दोनों बेटों मानव व आनंद की गला घोंट कर हत्या कर दी और बाद में खुद रस्सी का फंदा डालकर पंखे से लटक गई. इस घटना में दोनों बच्चों और मां की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के पति पप्पू को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि मृतका का पति मजदूरी करके अपने दोनों बच्चों और पत्नी का भरण-पोषण कर रहा था. बहरहाल, इस घटना को लेकर पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.

एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने फोन पर बताया कि घरेलू क्लेश से परेशान होकर महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या की है. पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जा रही है. मृतका के शव और दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा.

बिजनौर: जिले के नजीबाबाद में घरेलू क्लेश से परेशान एक महिला ने शुक्रवार रात अपने दो बच्चों की गला घोंट कर हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने इस घटना में मृतका के पति को गिरफ्तार किया है.

नजीबाबाद थाना क्षेत्र के सौपुरी गांव में पप्पू नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ रह रहा था. इस दंपति के दो बच्चे मानव व आनंद भी साथ रहते थे. बीती रात घरेलू क्लेश को लेकर पत्नी लक्ष्मी ने पहले अपने दोनों बेटों मानव व आनंद की गला घोंट कर हत्या कर दी और बाद में खुद रस्सी का फंदा डालकर पंखे से लटक गई. इस घटना में दोनों बच्चों और मां की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के पति पप्पू को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि मृतका का पति मजदूरी करके अपने दोनों बच्चों और पत्नी का भरण-पोषण कर रहा था. बहरहाल, इस घटना को लेकर पुलिस तफ्तीश में जुट गई है.

एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने फोन पर बताया कि घरेलू क्लेश से परेशान होकर महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या की है. पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जा रही है. मृतका के शव और दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा.

Last Updated : Aug 19, 2020, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.