बिजनौर: नगीना देहात थाना क्षेत्र के गांव बावन सराय में 26 अगस्त को पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर अपने ही पति की गला दबाकर हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. हत्या को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी. वहीं पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही मृतक की पत्नी और आशिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला:
- मामला नगीना देहात थाना क्षेत्र के गांव बावन सराय का है.
- जहां 26 अगस्त को एक युवक की पेड़ से लटकी लाश मिली थी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि युवक की गला दबाकर हत्या हुई थी.
- पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही मृतक की पत्नी और आशिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मृतक की पत्नी कंचन ने बताया-
मेरी शादी पहले दिनेश के साथ हुई थी. दिनेश की मृत्यु के बाद घर वालों ने मेरी शादी देवर विजय के साथ कर दी थी. विजय आए दिन शराब पीकर मेरे साथ मारपीट करता था और बच्चों व मुझे खर्च के लिए पैसे नहीं देता था. इसी दौरान गांव का रहने वाला ऋषि पाल मेरे घर आने जाने लगा और मुझे घर खर्च भी देने लगा. इसी बीच ऋषि पाल और मेरे बीच प्रेम संबंध हो गया. प्रेम प्रसंग की भनक विजय को लगने पर हमने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पेड़ से लटका दिया.
महिला ने अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या की बात स्वीकार कर ली है. वही इस हत्या में शामिल उसके प्रेमी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
-विश्वजीत श्रीवास्तव, एसपी