ETV Bharat / state

गंगा का जलस्तर बढ़ा, किसानों की फसल प्रभावित - बिजनौर गंगा स्तर

बिजनौर में लगातार बारिश होने के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. इसके कारण किसानों के सामने संकट खड़ा हो गया है. लोगों को आने-जाने में भी समस्या का सामना करना पड़ता है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 21, 2021, 9:53 PM IST

बिजनौर: जिले में पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से अचानक से गंगा सहित कई सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगा के किनारे खेती करने वाले कई किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उधर, गंगा में पानी बढ़ने के कारण मंडावर क्षेत्र के गंगा किनारे गांव की प्लेज की खेती बुरी तरीके से प्रभावित हुई है. साथ ही गंगा खादर इलाके में एक कार भी गंगा में डूब गई. बाद में ट्रैक्टर की मदद से कार को निकाल गया.

यह भी पढे़ं: डबल मर्डर में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार


गंगा का जलस्तर बढ़ा

जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के नांगल सोती और बालावाली से जुड़े गंगा खादर इलाके में अचानक से पानी भर जाने के कारण गंगा के किनारे प्लेज की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान हुआ है. पहाड़ों पर हो रही बारिश से अचानक से गंगाजल का स्तर बढ़ गया है.

प्लेज की खेती बर्बाद

गंगा के उस पार प्लेज की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान हुआ है. ज्यादातर उनकी खेती गंगा में बह गई है. गंगा की तेज धार में एक कार भी चपेट में आ गई. बाद में किसानों की मदद से ट्रैक्टर से कार को निकाल लिया गया. मंडावर थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा गंगा इलाके से जुड़े क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें गंगा क्षेत्र में खेती न करने जाने के लिए जागरूक किया गया. साथ ही गंगा के उस पार कोई भी खेती करने के लिए न जाए, इसके लिए गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया गया है.

बिजनौर: जिले में पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से अचानक से गंगा सहित कई सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगा के किनारे खेती करने वाले कई किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उधर, गंगा में पानी बढ़ने के कारण मंडावर क्षेत्र के गंगा किनारे गांव की प्लेज की खेती बुरी तरीके से प्रभावित हुई है. साथ ही गंगा खादर इलाके में एक कार भी गंगा में डूब गई. बाद में ट्रैक्टर की मदद से कार को निकाल गया.

यह भी पढे़ं: डबल मर्डर में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार


गंगा का जलस्तर बढ़ा

जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के नांगल सोती और बालावाली से जुड़े गंगा खादर इलाके में अचानक से पानी भर जाने के कारण गंगा के किनारे प्लेज की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान हुआ है. पहाड़ों पर हो रही बारिश से अचानक से गंगाजल का स्तर बढ़ गया है.

प्लेज की खेती बर्बाद

गंगा के उस पार प्लेज की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान हुआ है. ज्यादातर उनकी खेती गंगा में बह गई है. गंगा की तेज धार में एक कार भी चपेट में आ गई. बाद में किसानों की मदद से ट्रैक्टर से कार को निकाल लिया गया. मंडावर थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा गंगा इलाके से जुड़े क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें गंगा क्षेत्र में खेती न करने जाने के लिए जागरूक किया गया. साथ ही गंगा के उस पार कोई भी खेती करने के लिए न जाए, इसके लिए गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.