बिजनौर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडॉउन लागू किया है. पुलिस प्रशासन इन दिनों एड़ी-चोटी का जोर लगाते हुए जनता से घरों में रहने की अपील कर रही है. पुलिस के इस सरहानीय कार्य से शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोग भी प्रभावित हुए हैं.
इसी कड़ी में सोमवार को जनपद बिजनौर के कोतवाली देहात के ग्रामीणों ने छतों से पुलिस पर फूलों की वर्षा कर सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त किया. इतना ही नहीं गांव के कई बच्चों ने इस महामारी में साढ़े सात हजार रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए.
बिजनौर जनपद के कोतवाली देहात इलाके में लॉकडाउन के दौरान गश्त कर रहे पुलिस प्रशासन पर इलाके के लोगों ने छतों पर चढ़कर फूलों की बारिश की. और सभी पुलिसकर्मियों का धन्यवाद किया. इलाके के लोगों की इस पहल से पुलिस प्रशासन भी खुश हुआ.
इस मौके पर लोगों ने कहा कि इस महामारी में ये लोग अपनी और अपने घर की चिंता न करते हुए लोगों के लिए रात-दिन काम कर रहे हैं. ऐसे में उन सभी को इनका मनोबल बढ़ाना चाहिए.