बिजनौर : लव जिहाद मामले में आज सोशल मीडिया पर जेल गए आरोपी की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि गुरुवार को इस घटना को लेकर पीड़िता और आरोपी की मां के साथ ही नसीरपुर गांव के प्रधान ने लव जिहाद व धर्म परिवर्तन की बात न होने का मीडिया के सामने बयान दिया था.
धामपुर थाना क्षेत्र के गांव बेरखेड़ा चौहान के रहने वाले अनिल ने पास के नसीरपुर गांव के रहने वाले सोनू उर्फ साकिब के ऊपर लव जिहाद व धर्म परिवर्तन का मुकदमा 14 दिसंबर को दर्ज कराया था. अनिल ने तहरीर देकर आरोपी युवक साकिब पर युवती को सोनू का नाम बताकर उसे धर्म परिवर्तन कराने और अपहरण कर ले जाने का मुकदमा धामपुर थाने में दर्ज कराया था. इस प्रकरण को लेकर धामपुर पुलिस ने 15 दिसंबर को आरोपी सोनू उर्फ साकिब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसी प्रकरण को लेकर आज सोशल मीडिया पर आरोपी युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने धारा 147, 323 व 526 के तहत दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
एसपी देहात ने दिए जांच के आदेश
इस वीडियो में ग्रामीणों द्वारा आरोपी युवक को घेर कर उसकी लाठी-डंडों से पिटाई करने का वीडियो वायरल हुआ है. ये वीडियो उसी दिन का है, जब आरोपी युवक और युवती एक बर्थडे पार्टी में गांव बेरखेड़ा चौहान से देर रात घर लौट रहे थे. एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने इस प्रकरण की जांच एसपी देहात संजय कुमार को सौंपी है.