ETV Bharat / state

बच्चे की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, मारपीट में महिला घायल

यूपी के बिजनौर जिले में इलाज के दौरान बच्चे की हुई मौत मामले में जमकर हंगामा हुआ. अस्पताल स्टाफ और परिजनों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक महिला घायल हो गई. परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

घायल महिला
घायल महिला
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 2:03 PM IST

बिजनौरः अस्पताल में उपचार के दौरान बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने अस्पताल पर जमकर हंगामा किया. हंगामे के दौरान अस्पताल स्टाफ और परिजनों में जमकर मारपीट हो गई. मृतक बच्चे के परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर मारपीट करने का गम्भीर आरोप लगाया है. इतना ही नहीं डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन देने का भी आरोप मृतक बच्चे के घर वालों ने लगाया है. इस मारपीट में एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई है.

बच्चे की मौत के बाद हंगामा
बिजनौर जिले के रम्मनपुर गांव के रहने वाले आकाश ने बिजनौर के जजी रोड पर स्थित राज हॉस्पिटल में देर रात एक 8 महीने की बच्ची को इलाज के लिए भर्ती कराया था. दोपहर 2 बजे के करीब बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हो जाने और 50 हजार रुपये जमा कराने का गम्भीर आरोप लगाया है.

बच्चे की मौत के बाद 50 हजार रुपये और मांगने का भी आरोप लगाया है. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल पर जमकर हंगामा कियाय हंगामे से बौखलाए डॉक्टर और स्टाफ ने परिजनों पर जानलेवा हमला बोल दिया, जिसमें एक महिला और एक युवक घायल हो गया. मृतक के परिजनों ने थाने में डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ तहरीर दी है.

यह भी पढ़ेंः-पिंक बसों की स्टीयरिंग अब होगी महिलाओं के हाथ

डॉक्टर ने परिजनों पर लगाया आरोप
उधर अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि ये मासूम बच्चा हमारे अस्पताल में सुबह 6 बजे के करीब इलाज के लिए आया था. अस्पताल स्टाफ ने परिजनों को बताया था कि बच्चे की हालत सीरियस है. हमने बच्चे को कहीं दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह परिजनों को दी थी, लेकिन परिजनों की रिक्वेस्ट पर हमने बच्चे को भर्ती किया था और उसका इलाज किया जा रहा था, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई. बच्चे के परिजनों ने अस्पताल स्टाफ के साथ पहले गाली-गलौज की फिर माररीट की.

बिजनौरः अस्पताल में उपचार के दौरान बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने अस्पताल पर जमकर हंगामा किया. हंगामे के दौरान अस्पताल स्टाफ और परिजनों में जमकर मारपीट हो गई. मृतक बच्चे के परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर मारपीट करने का गम्भीर आरोप लगाया है. इतना ही नहीं डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन देने का भी आरोप मृतक बच्चे के घर वालों ने लगाया है. इस मारपीट में एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई है.

बच्चे की मौत के बाद हंगामा
बिजनौर जिले के रम्मनपुर गांव के रहने वाले आकाश ने बिजनौर के जजी रोड पर स्थित राज हॉस्पिटल में देर रात एक 8 महीने की बच्ची को इलाज के लिए भर्ती कराया था. दोपहर 2 बजे के करीब बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हो जाने और 50 हजार रुपये जमा कराने का गम्भीर आरोप लगाया है.

बच्चे की मौत के बाद 50 हजार रुपये और मांगने का भी आरोप लगाया है. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल पर जमकर हंगामा कियाय हंगामे से बौखलाए डॉक्टर और स्टाफ ने परिजनों पर जानलेवा हमला बोल दिया, जिसमें एक महिला और एक युवक घायल हो गया. मृतक के परिजनों ने थाने में डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ तहरीर दी है.

यह भी पढ़ेंः-पिंक बसों की स्टीयरिंग अब होगी महिलाओं के हाथ

डॉक्टर ने परिजनों पर लगाया आरोप
उधर अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि ये मासूम बच्चा हमारे अस्पताल में सुबह 6 बजे के करीब इलाज के लिए आया था. अस्पताल स्टाफ ने परिजनों को बताया था कि बच्चे की हालत सीरियस है. हमने बच्चे को कहीं दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह परिजनों को दी थी, लेकिन परिजनों की रिक्वेस्ट पर हमने बच्चे को भर्ती किया था और उसका इलाज किया जा रहा था, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई. बच्चे के परिजनों ने अस्पताल स्टाफ के साथ पहले गाली-गलौज की फिर माररीट की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.