बिजनौर: अनलॉक-1 में लगातार बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए एसपी के दिशा-निर्देश पर सभी थानों में रेंडम चेकिंग चलाकर अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इस अभियान के तहत थाना कोतवाली शहर की पुलिस और स्वाट टीम ने रेंडम चेकिंग के दौरान नकली नोटों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों आरोपी हाल ही में नकली नोटों का कारोबार कर रहे थे.
लॉकडाउन के बाद बेरोजगारी को लेकर लगातार अपराध और अपराधियों की संख्या बढ़ती जा रही है. अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एसपी संजीव त्यागी के निर्देश पर बिजनौर थाना कोतवाली की पुलिस और स्वाट टीम ने नकली नोटों का कारोबार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम मोहम्मद अमजद और साजिद हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस सहित एक चाकू भी बरामद किया है.
एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जनपद की पुलिस लगातार रैंडम चेकिंग अभियान चलाया रही है. इस अभियान के तहत पुलिस ने 14,200 रुपये के नकली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह लोग अभी हाल-फिलहाल से ही नकली नोटों का धंधा कर रहे थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 200 के 32 नोट और 100 के 78 नोट बरामद किए हैं.