बिजनौर: जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र के बूढ़पुर नैन सिंह गांव का मामला है. कबड्डी खेल रहे बच्चों के विवाद में दोनों पक्ष के बड़े लोग आमने-सामने आ गये. विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को गोली मार दी. गोली लगने से एक पक्ष के दयाल राम और अन्य एक व्यक्ति गंभीर रूप घायल हो गये. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल की तहरीर पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
- मामला किरतपुर थाना क्षेत्र के बूढ़पुर नैन सिंह गांव का है.
- कबड्डी खेल रहे बच्चों के बीच आपस में विवाद हो गया.
- विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष के बड़े लोग आमने-सामने आ गये.
- इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को गोली मार दी.
- गोली एक पक्ष के दो व्यक्तियों के पैर में लगने से दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये.
- घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- पुलिस घायल की तहरीर के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
एक व्यक्ति के पैर में लगी गोली पार निकलते हुए दूसरे व्यक्ति को जा लगी.पुलिस जांच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश कर रही है.
संजीव त्यागी ,एसपी