बिजनौर: जिले में 22 जनवरी को शहर क्षेत्र के एक निजी कॉलोनी से दो नाबालिग किशोरियां लापता हो गई थीं. इस मामले में परिजनों ने 23 जनवरी को थाना कोतवाली शहर बिजनौर के नुमाइश ग्राउंड चौकी पर लापता होने की तहरीर दी थी. तहरीर मिलने पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण अभी तक दोनों नाबालिग किशोरियों को पता नहीं चला पाया है.
6 दिन से किशोरियां लापता
बिजनौर के देवलोक कॉलोनी की रहने वाली दो नाबालिग किशोरी निधि रावत और आकांक्षा 10वीं कक्षा की छात्रा हैं. दोनों सामान लेने के लिए 22 जनवरी की शाम को घर से निकली थी. घर वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी थी. इसके बावजूद भी दोनों छात्राओं का पता नहीं चल पाया. दोनों किशोरियों के परिजनों ने नुमाइश चौकी ग्राउंड पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
मुंबई जाकर ढूंढने का हुआ प्रयास
पुलिस ने मुकदमा लिखकर परिजनों के साथ मुंबई जाकर किशोरियों को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस अभी तक दोनों किशोरियों का पता नहीं लगा पाई है. वहीं छात्राओं के परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा मांगी गई सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद भी अभी तक दोनों बच्चियां बरामद नहीं हुई हैं.