कोटद्वारः धर्म की शिक्षा लेने के दौरान युवती से मौलवियों द्वारा किए गए दुराचार का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में एक काजी शिक्षक और एक मौलाना को यूपी के बिजनौर से गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में पहले पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की थी और मुकदमा बिजनौर ट्रांसफर किया था, लेकिन एसएसपी पी रेणुका के निर्देश पर कोटद्वार पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने कहा कि पीड़िता के साथ दुराचार की घटना कोटद्वार और बिजनौर दोनों जगह हुई. इस संबंध में पुलिस टीम ने 48 घंटे के अंदर मामले का खुलासा किया. ग्रास्टानगंज ईदगाह के काजी शिक्षक को हरिद्वार से और मौलाना युनूस को कुंडाखुर्द बिजनौर से गिरफ्तार किया. इस मामले एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है.
पढ़ेंः दो मौलानाओं पर नाबालिग से दुष्कर्म का केस दर्ज, शादी के बाद भी महिला को किया ब्लैकमेल
जानें पूरा मामला
अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि एक विवाहिता ने कोटद्वार कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि उसके साथ दो मौलवियों ने पांच साल तक यौन शोषण किया. महिला के अनुसार, उस वक्त वह नाबालिग थी. महिला का आरोप था कि शादी के एक माह बाद भी आरोपियों में से एक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. महिला ने मामले में अपने ससुराल पक्ष के लोगों की सुरक्षा को खतरा भी बताया था. महिला का कहना था कि आरोपियों ने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है.
पुलिस की जांच में विवाहिता के आरोप सही पाए गए, जिसके बाद दबिश की गई और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं, त्वरित कार्रवाई को लेकर एसएसपी पी रेणुका ने पुलिस टीम को 1500 रुपये नकद इनाम भी दिया है.