बिजनौरः जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब दो भाई-बहन लेखपालों का रिश्वत लेते हुए वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. एसडीएम नगीना ने तत्काल प्रभाव से दोनों लेखपालों को निलंबित कर जांच के निर्देश दे दिए हैं.
क्या है पूरा मामलाः
- मामला जनपद बिजनौर के नगीना तहसील का बताया जा रहा है.
- जहां दोनों लेखपाल काफी समय से जमीन की फारद के नाम पर आम जनता से रुपये वसूलने का काम कर रहे थे.
- वायरल वीडियो में दो भाई-बहन संगीत और विनोद लेखपाल खुलेआम रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
- वीडियो वायरल होने पर एसडीएम नगीना ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
दोनों लेखपालों को निलंबित कर दिया गय है. वायरल वीडियो को लेकर जांच कराई जा रही है और अन्य शिकायत मिलने पर दोनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-सुजीत कुमार, जिलाधिकारी