बिजनौरः परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने जिले को एक बड़ी सौगात दी है. परिवहन मंत्री ने बिजनौर से दिल्ली जाने के लिए एसी बस का शुभारंभ किया है. बता दें कि इससे पहले जनपद से दिल्ली जाने के लिए कोई भी एसी बस उपलब्ध नही थी.
परिवहन मंत्री ने बिजनौर से दिल्ली जाने के लिए एसी बस का शुभारंभ किया है. बस का शुभारंभ करने से पूर्व बिजनौर रोडवेज बस स्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद देश मे बड़ा परिवर्तन देखा गया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश का विकास किया है.
साथ ही परिवहन मंत्री का कहना है कि आजादी के 72 साल बाद भी बिजनौर से दिल्ली के लिए कोई भी एसी बस नहीं थी, इसलिए यह बस बिजनौर वासियों के लिए सौगात है. उन्होंने कहा कि डीएल और आरसी को ऑनलाइन किया गया है और आगे अन्य व्यवस्थाओं को भी ऑनलाइन किया जाएगा.
परिवहन मंत्री ने चिकित्सा सुविधाओं पर बोलते हुए कहा कि सरकार यूपी में 17 मेडिकल कॉलेज खोलने वाली है. बिजनौर जिले में भी एक मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है, जिससे लोगों को मेरठ या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: मंत्री के आने से पहले RTO दफ्तर पहुंचे परिवहन आयुक्त, लिया व्यवस्थाओं का जायजा