बिजनौर: जिले के शेरकोट थाना क्षेत्र में 3 साल की मासूम बच्ची का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. तंत्र क्रिया में बच्ची की हत्या होना बताया जा रहा है.
- ग्राम नागपुर खड़क सैन में अनिल सिंह की तीन साल की लड़की चांदनी सुबह से गायब थी.
- काफी तलाश के बाद बच्ची का शव घर से 150 मीटर दूर चरी के खेत में मिला.
- बच्ची का शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
तंत्र क्रिया के चलते की गई बच्ची की हत्या
बताया जा रहा है कि अनिल की दो पत्नी अनिता और रजनी हैं. दोनों एक ही घर में रहती हैं. अनीता की छोटी बेटी चांदनी घर के बाहर खेल रही थी, जो अचानक गायब हो गई. काफी तलाश के बाद उसका शव खेत में मिला. शव पर किसी गर्म चीज से दागने के निशान थे. आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या तंत्र क्रिया के चलते की गई है.
इसे भी पढ़ें:- बिजनौर: फूड प्वाजनिंग से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
-विश्वजीत श्रीवास्तव, एसपी ग्रामीण