ETV Bharat / state

सड़क हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत, ट्रक मालिक व ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज - कोतवाली इंचार्ज राधेश्याम

बिजनौर में तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी. इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, दोनों वाहनों में आग लग गई. पुलिस ने मृतकों की तहरीर पर मामला दर्ज कर ट्रक मालिक व ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

etv bharat
सड़क हादसा
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 10:19 AM IST

बिजनौर: थाना कोतवाली क्षेत्र में देर रात सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे दोनों वाहनों में आग लग गई. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.


शहर के नहटौर रोड पर छोईया पुल के पास हादसा उस वक्त हुआ जब बिजनौर की तरफ जा रहा एक ट्रक और सामने से आ रही बाइक की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज हुई कि दोनों वाहनों में आग लग गई. बाइक सवार आकाश और संजीव की मौके पर ही आग से झुलसकर मौत हो गई. जबकि सोनू आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया था.

घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए देर रात ही भेजा दिया था. साथ ही दमकल की टीम ने आग पर काबू भी रात में ही पा लिया था.

यह भी पढ़ें- ताजमहल समेत सभी स्मारकों में महिलाओं की होगी फ्री एंट्री, महिला दिवस पर एएसआई की पहल

बिजनौर थाना कोतवाली इंचार्ज राधेश्याम ने बताया कि हादसे में बीती रात संजीव और आकाश की मौत हो गई थी. जबकि, सोनू ने मेरठ में इलाज के दौरान आज सुबह दम तोड़ दिया. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर ट्रक मालिक व ड्राइवर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बिजनौर: थाना कोतवाली क्षेत्र में देर रात सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. हादसे दोनों वाहनों में आग लग गई. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.


शहर के नहटौर रोड पर छोईया पुल के पास हादसा उस वक्त हुआ जब बिजनौर की तरफ जा रहा एक ट्रक और सामने से आ रही बाइक की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज हुई कि दोनों वाहनों में आग लग गई. बाइक सवार आकाश और संजीव की मौके पर ही आग से झुलसकर मौत हो गई. जबकि सोनू आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया था.

घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए देर रात ही भेजा दिया था. साथ ही दमकल की टीम ने आग पर काबू भी रात में ही पा लिया था.

यह भी पढ़ें- ताजमहल समेत सभी स्मारकों में महिलाओं की होगी फ्री एंट्री, महिला दिवस पर एएसआई की पहल

बिजनौर थाना कोतवाली इंचार्ज राधेश्याम ने बताया कि हादसे में बीती रात संजीव और आकाश की मौत हो गई थी. जबकि, सोनू ने मेरठ में इलाज के दौरान आज सुबह दम तोड़ दिया. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर ट्रक मालिक व ड्राइवर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.