बिजनौर: जिले के चांदपुर इलाके में घर में चोरी करने आए चोर की विस्फोट होने की वजह से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चोर आए दिन घर में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. वहीं मंगलवार रात भी वह चोरी के इरादे से घर में घुसे थे, लेकिन इसी दौरान घर में विस्फोट हो गया. वहीं इस विस्फोट की वजह से चोर करीब 80 फीसद तक झुलस गया, जिसे इलाज के लिए मेरठ भेजा गया. मेरठ में इलाज के दौरान चोर की मौत हो गई.
चांदपुर थाना क्षेत्र के बास्टा इलाके में डॉक्टर देवेंद्र का मकान है. डॉक्टर देवेंद्र की दो साल पहले मृत्यु हो गई थी. तभी से इस मकान में कोई नहीं रह रहा था. चोरों की नजर इस मकान पर थी. रात में एक चोर सलीम इस मकान में चोरी के इरादे से घुसा और मकान में ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट में चोर गंभीर रूप से झुलस गया. ब्लास्ट की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने झुलसे चोर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. हालत गंभीर देखते हुए चोर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- 'अगले साल बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज होगी काशी की देव दीपावली'
चोर की पहचान बास्टा के ही सलीम के रूप में हुई. प्रथम दृष्टया पता चला है कि चोर अपने साथ सुतली बम लेकर आया था, जिसके अचानक फटने से चोर की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने जब चोर के घर पहुंचकर जांच की तो उसके यहां से 1 किलो पोटाश, गंधक और सुतली बम बनाने का सामान मिला है. पुलिस टीम के साथ फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है.
-संजीव त्यागी, एसपी