बिजनौर : ग़रीब दलित बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले डेविड नाम के युवक ने महाराष्ट्र में जाकर छह महीने पहले मुस्लिम धर्म अपना लिया. अब वह बिलाल बन चुका था. इसी बीच अपनी बहन की शादी में युवक घर आया तो परिवार समाज के लोग उसे देखकर दंग रह गए.
चेहरे पर दाढ़ी व मुस्लिम लिबास में उसके वापस लौटने पर गांव में हल्ला मच गया. पर इसी बीच हिन्दू युवा वाहिनी व परिवार वालों की ज़िद पर आखिरकार बिलाल टूट गया. फिर मंदिर में शुद्धिकरण कराकर बिलाल को डेविड बना दिया गया.
धर्मांतरण की यह दास्तां बिजनौर के थानां स्योहारा के सद्दोबेरखा इलाके की है जहां डेविड कुमार नाम का दलित बिरादरी का युवक छह माह पूर्व अपने पिता की मौत के बाद खासा परेशान रहने लगा. गरीबी के चलते डेविड गांव के ही 7-8 पड़ोसी युवकों के साथ महाराष्ट्र में बेक़री पर मजदूरी करने चला गया.
छह माह पहले डेविड ने मुस्लिम युवकों के साथ रहते हुए अपनी मर्ज़ी से मुस्लिम धर्म अपना लिया और बिलाल बन गया. इसी बीच बिलाल ने चेहरे पर दाढ़ी रख ली. मुस्लिम लिबास यानी कुर्ता पजामा भी पहनना शुरू कर दिया. बिलाल की बहन की दो दिन पहले शादी थी.
यह भी पढ़ें : बिजनौर: पशु तस्कर अफसर कुरैशी की 78 लाख की संपत्ति कुर्क
शादी में महाराष्ट्र से शिरकत करने बिलाल भी अपने घर पहुंचा. ग्रामीणों व परिजनों ने जैसे ही बिलाल को मुस्लिम लिबास में देखा तो वो हैरत में पड़ गए. गांव में आग की तरह बात फैल गयी.
खबर सुनते ही हिन्दू युवा वाहिनी के तमाम कार्यकर्ताओं ने अपना दखल देना शुरू कर दिया. हालांकि शुरुवात में डेविड ने कहा कि वह अपनी मर्ज़ी से मुस्लिम धर्म में शामिल हुआ है लेकिन ग्रामीण व परिवार के लोगों ने दबाव बनाया.
इससे बिलाल टूट गया और हिन्दू धर्म अपनाकर दोबारा डेविड नाम रख लिया. हालांकि हिन्दू बनने से पहले ग्रामीणों ने मंदिर में ले जाकर डेविड का शुद्धिकरण कराया.