बिजनौर: जनपद में एक बेरहम टीचर ने आठवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र को क्लास में टॉयलेट करने पर बुरी तरह से पीट दिया. छात्र कक्षा आठ में पढ़ता है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज करते हुए जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है.
गांव रसूलपुर नंगला के हरिकेश सिंह का 14 साल का बेटा राजा 8वीं कक्षा का छात्र है. पीड़िता छात्र के परिजनों ने बताया कि छात्र को टॉयलेट जाना था. छात्र राजा ने जब इसके लिए शिक्षक से पूछा तो उन्होंने मना कर दिया. बच्चे ने शिक्षक से कई बार पूछा लेकिन शिक्षक ने छात्र को जाने नहीं दिया. इस पर छात्र ने कक्षा में ही पैंट में पेशाब कर दी. इस पर गुस्साए शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया.
मामला चांदपुर क्षेत्र के जवाहर इंटर कॉलेज का है. छात्र के माता-पिता का आरोप है कि बेटे ने कक्षा में टीचर हरेंद्र से वॉशरूम जाने के लिए पूछा, लेकिन शिक्षक हरेंद्र ने उसे कक्षा से बाहर जाने की परमिशन नहीं दी. इसके कारण छात्र ने क्लासरूम में ही टॉयलेट कर दिया. टॉयलेट करने से शिक्षक हरेंद्र आगबबूला हो गया और उसने छात्र को डंडों और लातों से बुरी तरह से पीट दिया. पिटाई से छात्र की स्कूल में ही तबीयत बिगड़ने लगी. बच्चे की हालत बिगड़ती देख शिक्षक हरेंद्र स्कूल से भाग गया.
यह भी पढे़ं:मेरठ में बाल रोग विशेषज्ञ पर 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप, FIR दर्ज
पीड़ित छात्र के परिजनों ने अपने बेटे को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है. साथ ही छात्र के परिजनों ने थाने में तहरीर देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है. परिजनों का आरोप है कि दलित छात्र की पिटाई के बाद अध्यापक ने जातिगत टिप्पणी भी की. एसपी देहात ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी टीचर हरेंद्र को गिरफ्तार करते हुए एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया है. कॉलेज प्रबन्धक ने आरोपी टीचर को कॉलेज से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
यह भी पढ़ें:इंग्लिश मीडियम नहीं यह है प्राइमरी स्कूल, ऐसे बदली इसकी सूर