बिजनौरः प्रदेश में शवों के नदी में मिलने का मामला सुर्खियों में आने के बाद सरकार के निर्देश पर जिले में गंगा नदी में निगरानी शुरू हो गई है. उत्तराखण्ड के बाद यूपी का पहला जिला बिजनौर है, जिसमे गंगा प्रवेश करती है. जिले के कई थाना क्षेत्रों से गंगा होकर गुजरती है. गंगा किनारे कई जगह श्मशान घाट भी बने हैं. प्रदेश सरकार के आदेश के बाद जिला पुलिस भी अब हरकत में आ गई है. पुलिस और पीएसी द्वारा गंगा में पेट्रोलिंग शुरू कर दी है. किसी व्यक्ति द्वारा गंगा में शव को बहाया न जा सके इसके लिये बोट से गंगा क्षेत्र की निगरानी की जा रही है.
एसपी सिटी ने गंगा बैराज का लिया जायजा
गंगा बैराज घाट पहुंचकर एसपी सिटी ने पुलिस और पीएसी द्वारा की जा रही गंगा की पेट्रोलिंग का जायजा लिया. एसपी सिटी का कहना है की गंगा नदी बिजनौर में मंडावली थाना क्षेत्र से लेकर चांदपुर तक बहती है. प्रदेश सरकार और एडीजी के अदेश के बाद पूरे जिले में गंगा किनारे बसे गांव में पेट्रोलिंग की जा रही है. हमारे पास मुरादाबाद से एक फ्लड कम्पनी पीएसी की भी आ गई है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि शव को गंगा में न बहाएं, बलिक अंतिम संस्कार करें.