बिजनौर: जनपद में बुधवार को आजाद किसान यूनियन के हजारों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर सूबे की योगी सरकार पर जमकर हल्ला बोला और कलक्ट्रेट का घेराव कर धरने पर बैठ गए. गन्ना किसानों ने जिले की शुगर मिलों पर लगभग 600 करोड़ रुपये बकाया के भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया.
किसानों ने सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप-
किसानों ने योगी सरकार पर वादाखिलाफी का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम साहब ने कहा था कि किसानों का बकाया भुगतान 31 अगस्त तक करा दिया जाएगा, लेकिन अभी तक बकाया भुगतान नहीं हुआ है. किसानों ने भुगतान के साथ ही प्रदेश में बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर भी प्रदर्शन किया.
बिजली के कर्मचारी किसानों के घरों और कुओं की बिजली काट रहे हैं. तमाम मांगों को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया है. आय दोगुना करना भी सरकार का छलावा है.
राजेन्द्र सिंह, आकियू नेता