बिजनौर: जिले में एक सब्जी विक्रेता के साथ दारोगा द्वारा की गई बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दारोगा अपने बूट से सब्जियों को सड़क के किनारे से हटा रहा है. वहीं वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद एसपी धर्मवीर सिंह ने सीओ को जांच सौंपी है. साथ ही दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिये हैं.
दरअसल, मंडावर थाने में तैनात दारोगा अजादार हुसैन जैदी का कुछ दिनों पहले वीडियो वायरल हुआ था. यह वायरल वीडियो संत रविदास जयंती के दिन का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रविदास जयंती के अवसर पर जुसूल निकाला गया था. जुलूस की देख-रेख के लिए मंडावर थाने के कुछ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिसमें दारोगा अजादार हुसैन भी थे.
जुलूस जब रास्ते से गुजर रहा था तो इस दौरान सब्जी विक्रेता सड़क के किनारे सब्जी बेच रहे थे. सब्जी विक्रेताओं को वहां से हटाने के लिए दारोगा ने उनके साथ बदसलूकी की. एक सब्जी विक्रेता की सब्जियों को दारोगा अपने बूट से सड़क के किनारे से हटा रहा था, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वहीं एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए इसकी जांच सीओ को सौंपी है. एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच करा कर दारोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.