बिजनौर: जिले के थाना मंडावर क्षेत्र में रोडवेज बस की चपेट में आने से ग्यारहवीं के छात्र वैभव की मौत हो गई. वैभव गांव बाजपुर निवासी संजय का पुत्र था, जो मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल में पढ़ता था. वह अपने साथी रोहित और जतिन के साथ बाइक से ट्यूशन पढ़ने बिजनौर जा रहा था, तभी चंद्रपुर के पास रोडवेज बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक पर सवार तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. यहां डॉक्टरों ने वैभव को मृत घोषित कर दिया.
सड़क दुर्घटना में दो की मौत
एक अन्य सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. घटना जिला बिजनौर की ही है. गांव इनामपुरा निवासी 26 वर्षीय छोटू बीती शाम किसी काम से बिजनौर जा रहा था. गांव के बाहर निकलते ही सामने से आ रहे बाइक सवार युवक से टक्कर हो गई. हादसे में छोटू और दूसरी बाइक पर सवार राजाराम गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. यहां देर रात छोटू की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
इसे भी पढ़ें:- BJP नेता की बेटी को अपशब्द कहने का मामला: लखनऊ हाईकोर्ट 18 जनवरी को तय करेगा आरोप