ETV Bharat / state

बिजनौर में तीन रिश्वतखोर सिपाहियों के खिलाफ FIR दर्ज, दो सस्पेंड

बिजनौर में रिश्वत लेने वाले तीन सिपाहियों के खिलाफ एसपी ने एफआईआर दर्ज करायी है. तीनों सिपाहियों ने जमीन खाली कराने के लिए एक लाख रुपये घूस की डिमांड की थी.

SP Neeraj Kumar Jadaun
SP Neeraj Kumar Jadaun
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 11:58 AM IST

बिजनौरः जिले के शहर कोतवाली थाना में तैनात 3 सिपाहियों के रिश्वत लेने का मामले सामने आया है. इसमें एसपी ने जांच कर तीनों सिपाहियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके साथ ही एसपी ने जिले में तैनात दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया, जबकि एक सिपाही का हाल में ही बदायूं ट्रांसफर हुआ है. उसके खिलाफ भी एसपी ने रिपोर्ट तैयार करके बदायूं के एसपी को भेजी है.

दरअसल क्षेत्र के गुर्जरपूरा के रहने वाले आसाराम ने एसपी नीरज कुमार जादौन से मिलकर उन्हें एक शिकायती पत्र सौंपा था. इसके साथ ही उसने एसपी को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी दी थी. इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में सिपाहियों ने उनसे रिश्वत मांगी थी. इसका ऑडियो आसाराम ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था. ऑडियो के आधार पर जब एसपी ने सीओ सिटी से पूरे मामले की जांच कराई. इसमें थाना कोतवाली शहर के सिपाही नितिन कुमार, विकास कुमार और राज चौधरी के रिश्वत लेने का मामला सामने आया.

पीड़ित आसाराम ने बताया कि उसके पिता फूल सिंह का अपने भाइयों से जमीन के बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर उनके मकान में उसके पिता के भाई ने कब्जा कर लिया. इसको खाली कराने को लेकर दोनों कई बार पुलिस के पास गए. जमीन के बंटवारे और कब्जा दिलाने के नाम पर तीनों सिपाहियों ने उनसे 1 लाख रुपये की मांग की थी. बाद में 50 हजार रुपयों में बात तय हो गई थी. आसाराम का आरोप है कि उन्होंने इन सिपाहियों को 20 हजार की रकम भी दे दी. लेकिन, इसके बावजूद भी जब काम नहीं हुआ, तो उन्होंने पुलिस से अपने पैसे वापस मांगे. लेकिन, सिपाहियों ने रुपये नहीं लौटाए. इसके बाद उन्होंने एसपी नीरज से मामले की शिकायत की.

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि जांच के बाद तीनों सिपाहियों के खिलाफ थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है. नितिन कुमार, विकास कुमार को निलंबित कर दिया गया है. वहीं सिपाही राज चौधरी के खिलाफ बदायूं एसपी को कप्तान ने रिपोर्ट बनाकर भेजी है.

ये भी पढ़ेंः मेरठ में 50 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, तीन महीनों से था फरार

बिजनौरः जिले के शहर कोतवाली थाना में तैनात 3 सिपाहियों के रिश्वत लेने का मामले सामने आया है. इसमें एसपी ने जांच कर तीनों सिपाहियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसके साथ ही एसपी ने जिले में तैनात दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया, जबकि एक सिपाही का हाल में ही बदायूं ट्रांसफर हुआ है. उसके खिलाफ भी एसपी ने रिपोर्ट तैयार करके बदायूं के एसपी को भेजी है.

दरअसल क्षेत्र के गुर्जरपूरा के रहने वाले आसाराम ने एसपी नीरज कुमार जादौन से मिलकर उन्हें एक शिकायती पत्र सौंपा था. इसके साथ ही उसने एसपी को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी दी थी. इस ऑडियो रिकॉर्डिंग में सिपाहियों ने उनसे रिश्वत मांगी थी. इसका ऑडियो आसाराम ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था. ऑडियो के आधार पर जब एसपी ने सीओ सिटी से पूरे मामले की जांच कराई. इसमें थाना कोतवाली शहर के सिपाही नितिन कुमार, विकास कुमार और राज चौधरी के रिश्वत लेने का मामला सामने आया.

पीड़ित आसाराम ने बताया कि उसके पिता फूल सिंह का अपने भाइयों से जमीन के बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर उनके मकान में उसके पिता के भाई ने कब्जा कर लिया. इसको खाली कराने को लेकर दोनों कई बार पुलिस के पास गए. जमीन के बंटवारे और कब्जा दिलाने के नाम पर तीनों सिपाहियों ने उनसे 1 लाख रुपये की मांग की थी. बाद में 50 हजार रुपयों में बात तय हो गई थी. आसाराम का आरोप है कि उन्होंने इन सिपाहियों को 20 हजार की रकम भी दे दी. लेकिन, इसके बावजूद भी जब काम नहीं हुआ, तो उन्होंने पुलिस से अपने पैसे वापस मांगे. लेकिन, सिपाहियों ने रुपये नहीं लौटाए. इसके बाद उन्होंने एसपी नीरज से मामले की शिकायत की.

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि जांच के बाद तीनों सिपाहियों के खिलाफ थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है. नितिन कुमार, विकास कुमार को निलंबित कर दिया गया है. वहीं सिपाही राज चौधरी के खिलाफ बदायूं एसपी को कप्तान ने रिपोर्ट बनाकर भेजी है.

ये भी पढ़ेंः मेरठ में 50 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, तीन महीनों से था फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.