बिजनौर: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा गठबंधन के प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए, जिला प्रशासन से उनकी शिकायत की है. साथ ही सपा गठबंधन के प्रत्याशी ने बुधवार को सिख समाज के लोगों के साथ डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया.
प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
जिला पंचायत अध्यक्ष के पद को लेकर बीजेपी ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र चौधरी को जिले से प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं सपा गठबंधन से सिख समाज के चरनजीत कौर को पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया है. चुनाव की घोषणा के बाद से जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सरगर्मियां बढ़ गई हैं. इसको लेकर दोनों प्रत्याशी अन्य जिला पंचायत सदस्यों से संपर्क साधने में लगे हुए हैं. इस बीच सपा गठबंध के प्रत्याशी चरनजीत कौर के पक्ष में बुधवार को सिख समाज के लोगों ने डीएम कार्यलाय पर प्रदर्शन कर बीजेपी से शिकायत की. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रत्याशी साकेन्द्र चौधरी प्रशासन के बल पर सदस्यों को डराने और धमकाने का काम कर रहे हैं और बीजेपी प्रत्याशी को जिताने के लिए प्रशासन लगातार नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का उत्पीड़न किया जा रहा है.
पढ़ें- राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर सवाल उठाने वाले पर्ची दिखाकर चंदा वापस ले जाएं: साक्षी महाराज