बिजनौर: सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जिले में स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिस विभाग पर कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों को बचाने और जागरूक करने का दायित्व हो उसी विभाग की कोरोना को लेकर साफ लापरवाही देखने को मिली है.
दरअसल, बिजनौर के स्वास्थ्य विभाग में वार्ड बॉय पद के लिए निकली वैकेंसी को लेकर सैकड़ों की संख्या में अभ्यार्थी चीफ मेडिकल ऑफिस पहुंचे गए. यहां पर स्वास्थ विभाग द्वारा किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. व्यवस्था न होने के कारण सैकड़ों की संख्या में पहुंचे अभ्यार्थी सोशल डिस्टेंसिंग को भूलकर एक दूसरे से सटकर खड़े थे.
वहीं अभ्यर्थियों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से काफी लोग बेरोजगार हो चुके हैं. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग में वार्ड बॉय की जगह निकली हुई है. जिसका फॉर्म लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में अभ्यार्थी यहां पर पहुंचे हैं, और बिना सोशल डिस्टेंसिंग नियम के ही फार्म लेने को मजबूर हैं. दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के जब चीफ मेडिकल ऑफिसर विजय कुमार यादव से इस बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने मीडिया के कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.