बिजनौर: जिले में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर निर्माण, धारा 370 और 35 A को खत्म करने के साथ ही 'समान नागरिक कानून' की मांग को लेकर डीएम को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.
डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा गया ज्ञापन
- ज्ञापन में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की गई.
- शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आतंकी गतिविधियों के विषय में कानून बनाए जाने की मांग की.
- कार्यकर्ताओं ने मांग न पूरी होने पर बड़ा आंदोलन करने की बात भी कही.