बिजनौर: कोतवाली देहात के प्राचीन मंदिर में भगवान हनुमान की मूर्ति पुनः स्थापित करने जा रहे लोगों पर विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया, जिसमें सात लोग जख्मी हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, पथराव करने वाले वहां से फरार हो गए.
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव बिश्नोई वाला में ग्राम कृतोनंगली उर्फ पैरोंवाला के मार्ग पर एक प्राचीन हनुमान मंदिर है, जिसमें दो माह पूर्व अज्ञात शरारती तत्वों ने हनुमान जी की मूर्ति खंडित कर दी थी. मंगलवार सुबह 11:00 बजे हिंदू समाज के लोग हनुमान जी की मूर्ति मंदिर में रखने के लिए पूजन कीर्तन करके गांव में से ले जा रहे थे.
पढ़ें- बिजनौरः जीएसटी विभाग के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन, फूंका अधिकारी का पुतला
आरोप है कि रास्ते में विशेष समुदाय के लोगों ने मूर्ति को खंडित करने के इरादे से हिंदू समाज के लोगों पर अपनी छतों से पथराव करना शुरू कर दिया, जिसमें सात लोग घायल हो गए. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को पीएससी कोतवाली में भेजा. घटना की सूचना पर सीओ नगीना भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहीं. इस घटना को लेकर सीओ नगीना शिव अर्चना सिंह ने फोन पर बताया कि डबल मर्डर के आरोपी को पकड़ने के लिए स्योहारा है.