बिजनौरः लव जिहाद के मामले में मंगलवार को धामपुर सीओ ने जिला बिजनौर कोर्ट में दूसरी चार्जशीट दाखिल कर दी है. धामपुर थाने में 15 दिसंबर को लव जिहाद का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इस घटना को लेकर बाद में युवक की पिटाई का भी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. धामपुर क्षेत्राधिकारी को इस प्रकरण में जांच अधिकारी बनाया गया था. धामपुर क्षेत्र अधिकारी ने जांच के बाद बिजनौर कोर्ट में आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है.
15 दिसंबर को दर्ज हुआ था मुकदमा
धामपुर थाना क्षेत्र के गांव बेरखेड़ा चौहान के रहने वाले अनिल ने नसीरपुर गांव के रहने वाले सोनू उर्फ साकिब के ऊपर लव जिहाद व धर्म परिवर्तन का मुकदमा 15 दिसंबर को दर्ज कराया था. अनिल ने दी तहरीर दी थी कि साकिब ने युवती को सोनू का नाम बताकर उसे धर्म परिवर्तन कराने और अपरहण कर लिया था. इस प्रकरण को लेकर धामपुर पुलिस ने 15 दिसंबर को आरोपी सोनू उर्फ साकिब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल
इसी प्रकरण को लेकर अभी कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर आरोपी युवक की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो को लेकर एसपी ने एसपी देहात संजय कुमार को जांच सौंपी थी. पिटाई के वीडियो के बाद पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर धामपुर क्षेत्राधिकारी ने जांच कर लव जिहाद के मामले में बिजनौर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस ने 363,366,354 आईपीसी, 325 एससी एक्ट, पास्को एक्ट व धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है.