बिजनौर/पीलीभीत/झांसी/हापुड़: यूपी में कोहरे का कहर जारी है. रविवार देर रात और सोमवार सुबह बिजनौर-पीलीभीत और झांसी में सड़क हादसा हुआ. इसमें छह लोगों की मौत हो गयी. वहीं दिल्ली लखनऊ हाईवे पर 12 वाहन आपस में टकरा गए.
बिजनौर में रोडवेज बस की टक्कर से तीन युवकों की मौत: हादसा बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के हरिद्वार रोड पर रविवार रात उस समय हुआ मंडवाली थाना क्षेत्र के गदाई गांव के रहने वाले तीन युवक बाइक पर सवार होकर मंडावली की तरफ जा रहे थे. हाईवे पर चढ़ते समय एक तेज रफ्तार उत्तराखंड रोडवेज की बस ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि हादसे में गांव फजलपुर मान उर्फ गदायिका रहने वाले 18 वर्षीय शहजाद, 20 वर्षीय अफजल और 22 वर्षीय नौशाद की मौत हो गयी. शहजाद सेंट मेरी स्कूल में कक्षा 9 का छात्र बताया जा रहा है. अफजल और नौशाद मुंबई में नाई का काम करते थे. करीब एक माह पूर्व दोनों अपने घर आए थे.
पीलीभीत में सड़क हादसा, महिला की मौत और 4 अन्य घायल: शाहजहांपुर जिले के नवदिया वनकी गांव के रहने वाले जितेंद्र सिंह पुत्र राजपाल सिंह अपनी मां बलजिंदर कौर पत्नी संदीप कौर दो बच्चों के साथ रविवार को लखीमपुर स्थित एक रिश्तेदारी में आए थे. सोमवार सुबह जितेंद्र सिंह परिवार के साथ अमृतसर जाने के लिए कार में बैठकर रवाना हुए थे. जितेंद्र की कार जैसे ही पूरनपुर स्थित चीनी मिल के पास पहुंची तभी तेज कोहरे के कारण कार किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई. इसमें जितेंद्र सिंह की पत्नी बलजिंदर कौर की मौत हो गयी. महिला के बेटे की हालत को गंभीर बताते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसे के दौरान घायल हुए जितेंद्र सिंह, उनकी मां और बेटी का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में ही चल रहा है.
झांसी में सड़क दुर्घटना में 2 की मौत और 17 घायल: झांसी में रविवार देर रात कानपुर बाईपास पर बागेश्वर धाम से आ रही बस ट्रक से टकरा गई. इसमें 17 श्रद्धालु घायल हो गए. वहीं 2 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हादसा मेडिकल बाईपास पर हुआ.
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर एक दर्जन वाहन आपस में टकराए: हापुड़ में थाना हाफिजपुर क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सोना पेट्रोल पंप के पास गढ़ से दिल्ली की तरफ जा रहे वाहन कोहरे के कारण पीछे से एक के बाद एक आपस में टकराते हुए चले गए. सोमवार को करीब एक दर्जन से अधिक वाहन आपस में भिड़ गए. वाहनों के आपस में भिड़ने के कारण 6 लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इनमें सेएक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. सीओ जितेन्द्र कुमार शर्मा का कहना है कि कोहरे के कारण वाहन आपस में टकराने की सूचना मिली थी. क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारू रूप से शुरू कराया जा रहा है.