ETV Bharat / state

बिजनौर डबल मर्डर : हत्यारोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित - हत्यारोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषित

यूपी के बिजनौर में रविवार को चाचा-भतीजे की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. बता दें कि मामले में गांव के ही 6 लोग नामजद हैं.

etv bharat
25 हजार का इनाम घोषित.
author img

By

Published : May 10, 2021, 1:14 PM IST

बिजनौर: जिले के शहर कोतवाली में पुरानी रंजिश को लेकर दिनदहाड़े चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने सभी आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर 6 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

डबल मर्डर के हत्या आरोपियों पर 25 हज़ार का इनाम घोषित
मामला शहर कोतवाली अंतर्गत धोकलपुर गांव का है. रविवार को धीर सिंह और उसके भतीजे अंकुर पर गांव के ही कुछ युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इस गोलीबारी में दोनों चाचा-भतीजे की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया. 24 घंटे से पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

क्या है मामला
दरअसल, साल 2015 में 15 अगस्त के दिन गांव के ही एक निजी स्कूल में झंडारोहण के दौरान अमन सिंह की गांव के ही अंकुर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अमन सिंह की हत्या के मामले में अंकुर, जगवीर और धीर सिंह नामजद किए गए थे. ये तीनों जेल भी गए थे. दो साल पहले धीर सिंह और अंकुर जमानत पर जेल से बाहर आए, लेकिन जगवीर अभी भी जेल में ही बंद है.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि अमन सिंह के बेटे अनुज ने अपने पिता की हत्या का बदला लेते हुए धीर सिंह और भतीजे अंकुर की हत्या कर दी. इस काम में अनुज के पांच दोस्त भी शामिल हैं. रविवार को एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह और मुरादाबाद डीआईजी ने घटनास्थल का जायजा लिया. आरोपियों को खोजने के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. सोमवार को एसपी ने सभी 6 आरोपियों पर 25 -25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. उन्होंने कहा कि जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. साथ ही 25 हजार रुपये की इनामी राशि दी जाएगी.

बिजनौर: जिले के शहर कोतवाली में पुरानी रंजिश को लेकर दिनदहाड़े चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने सभी आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. मृतक के परिजनों की तहरीर पर 6 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

डबल मर्डर के हत्या आरोपियों पर 25 हज़ार का इनाम घोषित
मामला शहर कोतवाली अंतर्गत धोकलपुर गांव का है. रविवार को धीर सिंह और उसके भतीजे अंकुर पर गांव के ही कुछ युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इस गोलीबारी में दोनों चाचा-भतीजे की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते हत्या की गई है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया. 24 घंटे से पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

क्या है मामला
दरअसल, साल 2015 में 15 अगस्त के दिन गांव के ही एक निजी स्कूल में झंडारोहण के दौरान अमन सिंह की गांव के ही अंकुर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अमन सिंह की हत्या के मामले में अंकुर, जगवीर और धीर सिंह नामजद किए गए थे. ये तीनों जेल भी गए थे. दो साल पहले धीर सिंह और अंकुर जमानत पर जेल से बाहर आए, लेकिन जगवीर अभी भी जेल में ही बंद है.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि अमन सिंह के बेटे अनुज ने अपने पिता की हत्या का बदला लेते हुए धीर सिंह और भतीजे अंकुर की हत्या कर दी. इस काम में अनुज के पांच दोस्त भी शामिल हैं. रविवार को एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह और मुरादाबाद डीआईजी ने घटनास्थल का जायजा लिया. आरोपियों को खोजने के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. सोमवार को एसपी ने सभी 6 आरोपियों पर 25 -25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. उन्होंने कहा कि जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा. साथ ही 25 हजार रुपये की इनामी राशि दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.