बिजनौर: लोकसभा चुनाव के बाद से बिजनौर के बसपा सांसद मलूक नागर जिले की जनता के लिए गुमशुदा साबित होते हुए नजर आ रहे हैं. यही कारण है की जिले में बसपा सांसद की गुमशुदगी के पोस्टर अज्ञात लोगों ने नगर की दीवारों पर चस्पा किया है. सांसद की गुमशुदगी के ये पोस्टर शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं.
दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव में बिजनौर की जनता ने बसपा के सांसद मलूक नागर को भारी मतों से जिताया था. लेकिन चुनाव जितने के बाद से ही सांसद मलूक नागर बिजनौर में नजर नहीं आए हैं. बिजनौर की जनता का आरोप है कि मलूक नागर अपने पैसों के बल पर बिजनौर से लोकसभा का चुनाव जीतकर चले गए, लेकिन चुनाव जितने के बाद आज तक वो शहर में दिखाए नहीं दिए. इसी के चलते आज बिजनौर में सांसद मलूक नागर की गुमशुदगी के पोस्टर नगर की सड़कों पर अज्ञात लोगों ने चस्पा किया है.
जिले की जनता का कहना है की सांसद ने जिले की जनता के मुद्दों पर आज तक कोई बात नहीं कही, साथ ही बसपा सांसद मलूक नागर जनता से आज तक रूबरू नहीं हुए हैं.