बिजनौर: हिंदू सभा समाज के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हुई दिनदहाड़े हत्या मामले में बिजनौर पुलिस ने दोनों मौलाना अनवारुल हक और मुफ्ती नईम को हिरासत में ले लिया है. डीजीपी ने प्रेस कॉफ्रेंस में दो मौलानाओं को हिरासत में की जानकारी दी. वहीं आरोपी मुफ्ती नईम को हिरासत में लेने के बाद से ही गांव भनेड़ा में आक्रोश है.
हिंदू सभा समाज के नेता कमलेश तिवारी ने 2015 में मोहम्मद पैगंबर को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी आक्रोश था. 4 दिसम्बर 2015 को इस टिप्पणी को लेकर मुफ्ती नईम और अनवारुल हक ने कमलेश तिवारी का सिर काटकर लाने वाले को इनाम देने की बात कही थी.
मौलाना अनवारुल हक ने 51 लाख रुपये और मुफ्ती नईम ने 1 करोड़ 25 लाख रुपये की इनाम राशि देने की घोषणा की थी. इस हत्याकांड को लेकर मृतक की पत्नी ने दोनों मौलानाओं पर साजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए लखनऊ के नाका थाने में तहरीर दी थी. इसी प्रकरण में पुलिस ने दूसरे आरोपी मुफ्ती नईम को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की.