ETV Bharat / state

पुलिस ने सुलझाई डबल मर्डर की गुत्थी, आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर जनपद में बीते 17 जनवरी को हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी ने अपनी पत्नी से विवाद के चलते यह खौफनाक कदम उठाया था.

पुलिस ने डबल मर्डर का किया खुलासा
पुलिस ने डबल मर्डर का किया खुलासा
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 7:12 PM IST

बिजनौर: जिले में आपसी रंजिश में एक व्यक्ति ने बीते 17 जनवरी को अपने सास-ससुर की धारदार हथियार हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में आरोपी ने अपने बहनोई के ऊपर भी धारदार हथियार से हमला किया था. हमले में बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने हत्यारोपी रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को जेल भेजने की कवायद में जुट गई है.

जानकारी देते एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह.

एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव चक महमूद साहनी में 17 जनवरी को रिजवान नाम के एक व्यक्ति ने अपने ससुराल के लोगों पर हमला किया था. हमले में रिजवान ने अपने सास-ससुर, बहनोई पर धारदार हथियार से हमला किया था. इस हमले में हत्यारोपी रिजवान के ससुर अब्दुल मलिक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सास वकीला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. आरोपी के बहनोई फहीमुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

इस डबल मर्डर के आरोपी को पकड़ने के लिए थाने की पुलिस व स्वाट टीम को लगाया गया था. पुलिस ने आरोपी रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने हत्यारोपी के पास से कत्ल में प्रयोग किये गए धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है. आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके कारण उसने ससुराल पहुंचकर अपने सास-ससुर पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था.

बिजनौर: जिले में आपसी रंजिश में एक व्यक्ति ने बीते 17 जनवरी को अपने सास-ससुर की धारदार हथियार हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में आरोपी ने अपने बहनोई के ऊपर भी धारदार हथियार से हमला किया था. हमले में बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने हत्यारोपी रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी को जेल भेजने की कवायद में जुट गई है.

जानकारी देते एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह.

एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव चक महमूद साहनी में 17 जनवरी को रिजवान नाम के एक व्यक्ति ने अपने ससुराल के लोगों पर हमला किया था. हमले में रिजवान ने अपने सास-ससुर, बहनोई पर धारदार हथियार से हमला किया था. इस हमले में हत्यारोपी रिजवान के ससुर अब्दुल मलिक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि सास वकीला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. आरोपी के बहनोई फहीमुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

इस डबल मर्डर के आरोपी को पकड़ने के लिए थाने की पुलिस व स्वाट टीम को लगाया गया था. पुलिस ने आरोपी रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने हत्यारोपी के पास से कत्ल में प्रयोग किये गए धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है. आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके कारण उसने ससुराल पहुंचकर अपने सास-ससुर पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.