बिजनौर: थाना कोतवाली शहर के कलेक्ट्रेट परिसर में ईवीएम सुरक्षा में तैनात एक सिपाही ने सरकारी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मार ली. गोली मारने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सिपाही ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
सिपाही ने खुद को सरकारी राइफल से मारी गोली-
- एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि सिपाही अंकुर राणा बागपत जिले का रहने वाला था.
- सिपाही कलेक्ट्रेट परिसर में ईवीएम की सुरक्षा में तैनात था.
- शुक्रवार की सुबह सिपाही ने खुद को सरकारी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
- घटना की सूचना पुलिस ने मृतक सिपाही के घर वालों को दे दी गई है.
- पुलिस ने सिपाही के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें:- बिजनौरः व्हाट्सएप पर किया था गलत कमेंट, युवक की पीट-पीटकर हत्या
घटना के कुछ देर पहले सिपाही अपने परिवार वालों से बात कर रहा था. इसकी जांच की जा रही है कि सिपाही ने आत्महत्या तनाव या फिर किसी अन्य कारण से की है. पुलिस सिपाही का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच कर रही है.
संजीव त्यागी, एसपी