बिजनौर: जिले के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने 6 फरवरी को घर में हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच के दौरान चोरी के 2 लाख रुपये और अन्य सामान के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है.
नशे के लिए की थी चोरी
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी लंबे समय से नशे के आदी है. ये नशे की गोलियां भी बेचते हैं. रुपये नहीं होने पर दोनों चोरों ने बेकरी मालिक के बंद पड़े मकान में चोरी कर डाली. मकान स्वामी मोहम्मद कासिम ने थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया था. पीड़ित मोहम्मद कासिम मुंबई में रहकर बेकरी चलाते हैं. पुलिस ने चोरों के पास से 2 लाख रुपये नगद, 1 हजार 130 नशीली गोलियां और आभूषण बरामद किए हैं.
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि मोहम्मद याकूब और सोहेब नशे के आदी है. नशे के लिए रुपये न होने पर पास के रहने वाले कासिम के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इनके पास से 2 लाख नगद, नशीली गोलियां और सोने का सामान बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा.