बिजनौर: जिले के रतनगढ़ इलाके से शुक्रवार को पुलिस ने कीमती पेड़ों की चोरी करने वाले पांच लकड़ी माफियाओं को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों के पास से सागौन के पांच कटे हुए पेड़ बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी के दौरान चोरों ने पुलिस पर सामने से फायरिंग कर दी. हालांकि अपनी सक्रियता के चलते पुलिसकर्मी घायल होने से बच गए और लकड़ी माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि बिजनौर की शिवाला कला थाना पुलिस ने रतनगढ़ इलाके से पांच लकड़ी चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए पांचों अभियुक्त लंबे समय से कीमती सागौन के पेड़ों को काटकर मुजफ्फरनगर ले जाते थे. इसके बाद वहां लकड़ी बेचकर मोटी रकम कमाते थे. पकड़े गए अभियुक्त नसीम, मन्नान, राशिद, एजाज और रोहित के पास से चोरी की भारी मात्रा में कटी हुई लकड़ी, पेड़ काटने के औजार, तीन तमंचे व एक पिकअप गाड़ी बरामद हुई है.
यह भी पढ़ें- बड़े अस्पतालों में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार..
मामले में एसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह का कहना है कि कई दिनों से सागौन के पेड़ काटने की सूचना मिल रही थी. इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया था. जिसके बाद शुक्रवार को स्वाट टीम व शिवाला कला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया कि इनके कब्ज़े से पेड़ काटने के उपकरण, कीमती लकड़ी व तीन तमंचों के साथ एक पिकअप गाड़ी भी बरामद हुई है. सभी अभियुक्तों पर पहले से ही आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप